ट्रेंडिंग न्यूज़देवरिया न्यूज़उत्तर प्रदेश न्यूज़राष्ट्रीय न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़राजनीतिक न्यूज़अपराधिक न्यूज़स्पोर्ट्स न्यूज़एंटरटेनमेंट न्यूज़बिज़नस न्यूज़टेक्नोलॉजी अपडेट लेटेस्ट गैजेट अपडेटमौसम
Breaking News
---Advertisement---

हैदराबाद से उड़ान भरते ही एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट ने लिया यू-टर्न, सुरक्षित लैंडिंग

Published on: July 19, 2025
flying from Hyderabad
---Advertisement---
द देवरिया न्यूज़ हैदराबाद : एअर इंडिया एक्सप्रेस की हैदराबाद से फुकेत जाने वाली एक उड़ान को शनिवार सुबह वापस लौटना पड़ा। विमान को उड़ान भरने के तुरंत बाद वापस हैदराबाद की ओर मोड़ दिया गया। उड़ान IX 110 ने सुबह 6:40 बजे हैदराबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। हालांकि, फ्लाइट ट्रैकिंग सेवा फ्लाइटरडार24 की मानें तो विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद वापस मुड़ गया और हैदराबाद लौट आया। उड़ान वापस लौटने से पहले केवल 16 मिनट तक हवा में रही। विमान वापस क्यों लौटा? इसका कारण अभी तक पता नहीं चल सका है। एअर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से आधिकारिक बयान का इंतजार है।

इससे पहले उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बुधवार को लखनऊ से दुबई जाने वाली एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को तकनीकी खराबी आने की वजह से अंतिम समय में रद्द कर दिया गया था। बताया गया कि लखनऊ से सुबह 8:45 बजे उड़ान भरकर 11:35 बजे दुबई पहुंचने वाली एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट (आईएक्स 193) की बोर्डिंग हो चुकी थी। 160 यात्री विमान में बैठ चुके थे। विमान का इंजन भी स्टार्ट होने के साथ उड़ान भरने के लिए तैयार था। तभी पायलट को विमान में तकनीकी गड़बड़ी की आशंका हुई। पायलट ने विमान को उड़ान भरने में अनफिट बताकर टेकऑफ करने से इनकार कर दिया।


इसे भी पढ़े : कावासाकी निंजा ZX-6R की दुनियाभर में वापसी, जानें क्या खामी आई सामने

अवश्य पढ़े >>

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

2 thoughts on “हैदराबाद से उड़ान भरते ही एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट ने लिया यू-टर्न, सुरक्षित लैंडिंग”

Leave a Comment