द देवरिया न्यूज़ : देवरिया जिले में पुलिस अधीक्षक ने कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए विभागीय स्तर पर फेरबदल किया है। देर शाम जारी आदेश में 19 पुलिसकर्मियों के तबादले किए गए। इनमें दो इंस्पेक्टर, सात दरोगा और दस हेड कांस्टेबल शामिल हैं। साथ ही एसओजी के दो हेड कांस्टेबल सहित चार पुलिसकर्मियों को लाइनहाजिर किया गया है।
इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडे को पुलिस लाइन से विशेष जांच प्रकोष्ठ और साक्षी सुरक्षा सेल की जिम्मेदारी दी गई है। इंस्पेक्टर सुनील कुमार पटेल को अपराध शाखा से क्राइम सलेमपुर का अतिरिक्त प्रभार मिला है। दरोगाओं में दीपक सिंह को भागलपुर चौकी का प्रभारी बनाया गया है। धर्मेंद्र कुमार को रुद्रपुर से सदर कोतवाली की मेडिकल चौकी भेजा गया है। संकल्प सिंह राठौड़ को लार थाना की कस्बा चौकी और आनंद राव को खरवनिया चौकी का प्रभार मिला है। अरविंद कुमार को देवरहा बाबा चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
राम लक्ष्मण सिंह को सदर कोतवाली के गरुड़पार से बरहज थाना के सतराव चौकी का प्रभार दिया गया है। भूपेंद्र सिंह को गरुड़पार चौकी का नया प्रभारी बनाया गया है। इंद्र मणिपाल और संदीप यादव को इंटरपोल सेल में भेजा गया है। शैलेश यादव को पासपोर्ट सेल, विजयन महानायक और नीलम यादव को अभियोजन शाखा में तैनात किया गया है। दीपक कुमार मौर्य को भाटपार रानी थाना भेजा गया है। लाइनहाजिर किए गए पुलिसकर्मियों में एसओजी साइबर थाना के हेड कांस्टेबल प्रशांत कुमार शर्मा, मेराज अहमद, सुरौली थाना के सुबोध कुमार यादव और खामपार थाना के विजय कुमार ओझा शामिल हैं।
1 thought on “देवरिया पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 19 पुलिसकर्मियों का तबादला, 4 लाइनहाजिर”