ट्रेंडिंग न्यूज़देवरिया न्यूज़उत्तर प्रदेश न्यूज़राष्ट्रीय न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़राजनीतिक न्यूज़अपराधिक न्यूज़स्पोर्ट्स न्यूज़एंटरटेनमेंट न्यूज़बिज़नस न्यूज़टेक्नोलॉजी अपडेट लेटेस्ट गैजेट अपडेटमौसम
Breaking News
---Advertisement---

देवरिया पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 19 पुलिसकर्मियों का तबादला, 4 लाइनहाजिर

Published on: July 20, 2025
Deoria Police Department
---Advertisement---
द देवरिया न्यूज़ : देवरिया जिले में पुलिस अधीक्षक ने कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए विभागीय स्तर पर फेरबदल किया है। देर शाम जारी आदेश में 19 पुलिसकर्मियों के तबादले किए गए। इनमें दो इंस्पेक्टर, सात दरोगा और दस हेड कांस्टेबल शामिल हैं। साथ ही एसओजी के दो हेड कांस्टेबल सहित चार पुलिसकर्मियों को लाइनहाजिर किया गया है।
इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडे को पुलिस लाइन से विशेष जांच प्रकोष्ठ और साक्षी सुरक्षा सेल की जिम्मेदारी दी गई है। इंस्पेक्टर सुनील कुमार पटेल को अपराध शाखा से क्राइम सलेमपुर का अतिरिक्त प्रभार मिला है। दरोगाओं में दीपक सिंह को भागलपुर चौकी का प्रभारी बनाया गया है। धर्मेंद्र कुमार को रुद्रपुर से सदर कोतवाली की मेडिकल चौकी भेजा गया है। संकल्प सिंह राठौड़ को लार थाना की कस्बा चौकी और आनंद राव को खरवनिया चौकी का प्रभार मिला है। अरविंद कुमार को देवरहा बाबा चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
राम लक्ष्मण सिंह को सदर कोतवाली के गरुड़पार से बरहज थाना के सतराव चौकी का प्रभार दिया गया है। भूपेंद्र सिंह को गरुड़पार चौकी का नया प्रभारी बनाया गया है। इंद्र मणिपाल और संदीप यादव को इंटरपोल सेल में भेजा गया है। शैलेश यादव को पासपोर्ट सेल, विजयन महानायक और नीलम यादव को अभियोजन शाखा में तैनात किया गया है। दीपक कुमार मौर्य को भाटपार रानी थाना भेजा गया है। लाइनहाजिर किए गए पुलिसकर्मियों में एसओजी साइबर थाना के हेड कांस्टेबल प्रशांत कुमार शर्मा, मेराज अहमद, सुरौली थाना के सुबोध कुमार यादव और खामपार थाना के विजय कुमार ओझा शामिल हैं।

इसे भी पढ़े : यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा: पिता-बेटों समेत 6 की दर्दनाक मौत

अवश्य पढ़े >>

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “देवरिया पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 19 पुलिसकर्मियों का तबादला, 4 लाइनहाजिर”

Leave a Comment