द देवरिया न्यूज़ : देवरिया के गौरी बाजार थाना क्षेत्र के गौरी बुजुर्ग गांव में 76 वर्षीय मंटू यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मंटू यादव अपनी बेटी के घर पर रह रहे थे। शनिवार की सुबह उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी और कुछ ही समय में उनकी मृत्यु हो गई।
मृतक की बहू पुष्पा देवी ने ननद और नंदोई पर जहर देने का आरोप लगाया है। पुष्पा के अनुसार, परिवार में संपत्ति को लेकर पहले से विवाद चल रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि इसी विवाद के कारण साजिश के तहत मंटू यादव की हत्या की गई। सूचना मिलते ही गौरी बाजार पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बेटी माधूरी का कहना है कि भाई की मौत के बाद से उसकी भाभी टेंपो समेत अन्य सामान लेकर अपने मायके चली गई।
उसके बाद से वह मायके में रहने लगी। पिता की तबीयत खराब थी, इसलिए उन्हें अपने घर पर ले आकर सेवा कर रही थी। उनकी इलाज के दौरान मौत हुई है ।थानेदार नंद प्रसाद ने बताया कि बहू की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
1 thought on “संपत्ति को लेकर रिश्तों में जहर! देवरिया में बुजुर्ग की संदिग्ध हालात में मौत”