Breaking News
ट्रेंडिंग न्यूज़देवरिया न्यूज़उत्तर प्रदेश न्यूज़राष्ट्रीय न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़राजनीतिक न्यूज़अपराधिक न्यूज़स्पोर्ट्स न्यूज़एंटरटेनमेंट न्यूज़बिज़नस न्यूज़टेक्नोलॉजी अपडेट लेटेस्ट गैजेट अपडेटमौसम

प्रशांत किशोर का बड़ा दावा: “डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी मैट्रिक पास भी नहीं हैं”

Published on: September 20, 2025
Prashant Kishore's elder
द देवरिया न्यूज़ बिहार : जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की शैक्षणिक डिग्रियों पर सवाल उठाते हुए बड़ा आरोप लगाया है। पटना में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी मैट्रिक पास भी नहीं हैं। फिर भी वे कामराज यूनिवर्सिटी से स्नातक और कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से डी.लिट. की डिग्री लेने का दावा करते हैं।
प्रशांत किशोर ने कहा कि यह बात उनके कहने से नहीं बल्कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सुप्रीम कोर्ट में कही है। दस्तावेजों के अनुसार, सम्राट कुमार मौर्य (सम्राट चौधरी का पहला नाम) को मात्र 234 अंक मिले थे, जिससे वे परीक्षा में फेल हो गए। यहां तक कि 2010 में अपने हलफनामे में उन्होंने खुद को सातवीं पास बताया था।
पीके ने कहा कि अब जनसुराज पार्टी का सीधा सवाल है कि डिप्टी सीएम बताएं उन्होंने मैट्रिक कब पास किया?
उन्होंने तंज कसते हुए कहा – “यह आदमी इतना फर्जी है कि मैट्रिक पास नहीं और डी.लिट. का दावा करता है।”
हत्या और उम्र घोटाले के आरोप भी दोहराए
प्रशांत किशोर ने 1998 में कांग्रेस नेता सदानंद सिंह और छह लोगों की हत्या में सम्राट चौधरी के नाम का भी जिक्र किया। आरोप लगाया कि सम्राट चौधरी नाबालिग होने के आधार पर जेल से बाहर आए थे। बाद में उम्र घोटाले के कारण उन्हें मंत्री पद छोड़ना पड़ा था।
पीके ने कहा – “अब जनता को इनका चाल, चरित्र और चेहरा समझ आ चुका है। आने वाला समय ही इनके राजनीतिक भविष्य का फैसला करेगा।”

इसे भी पढ़े : देवरिया: आउटसोर्सिंग कर्मचारी की मौत के बाद आक्रोश, शव लेकर नगर पालिका पहुंचे परिजन व सहकर्मी

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply