Breaking News
ट्रेंडिंग न्यूज़देवरिया न्यूज़उत्तर प्रदेश न्यूज़राष्ट्रीय न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़राजनीतिक न्यूज़अपराधिक न्यूज़स्पोर्ट्स न्यूज़एंटरटेनमेंट न्यूज़बिज़नस न्यूज़टेक्नोलॉजी अपडेट लेटेस्ट गैजेट अपडेटमौसम

देवरिया मेडिकल कॉलेज को मिली नई सुविधा, अब होगी बॉडी फ्लूड साइटोलॉजी की जांच

Published on: July 21, 2025
Deoria Medical College
द देवरिया न्यूज़ : मेडिकल कॉलेज में बाडी फ्लूड साइटोलॉजी जांच की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके लिए कवायद शुरू कर दी गई है। इसके चालू होने से पेट, फेफड़े के पानी व सीएसएफ की जांच के लिए मरीजों को भटकना नहीं पड़ेगा। अभी यह व्यवस्था न होने से मरीजों को बाहर से जांच करानी पड़ती है।

मेडिकल कॉलेज में मेडिसिन और श्वास व टीबी विभाग की ओपीडी में पेट व फेफड़े में पानी से पीड़ित मरीज आते हैं। कुछ मरीजों को बाड़ी फ्लूड साइटोलॉजी जांच की जरूरत होती है। इस जांच में इंफेक्शन, कैंसर, टीबी व अन्य गंभीर बीमारी की जानकारी होती है। इसके अलावा में ब्रेन, स्पाइनल बीमारी व शरीर में गांठ होने पर भी यह जांच कराई जाती है।रोजाना करीब आठ से 10 मरीजों को जांच की जरूरत होती है, मगर अस्पताल में बाड़ी फ्लूड साइटोलॉजी जांच न होने से मरीजों को भटकना पड़ता है। उन्हें हायर सेंटर व निजी सेंटरों का सहारा लेना पड़ता है।


इसे भी पढ़े : “कम कीमत में दवाएं, तरकुलवा सीएचसी पर जन औषधि केंद्र शुरू – कृषि मंत्री रहे मौजूद”

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “देवरिया मेडिकल कॉलेज को मिली नई सुविधा, अब होगी बॉडी फ्लूड साइटोलॉजी की जांच”

Leave a Reply