द देवरिया न्यूज़,तरकुलवा। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि आज भारत पहले से कहीं अधिक मजबूत और सक्षम हुआ है। यह नया भारत है, जो दुश्मन को उसके घर में घुसकर जवाब देने की ताकत रखता है। इसकी नींव भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के कार्यकाल में पड़ी थी। उन्हीं के दिखाए मार्ग पर चलकर आज देश निरंतर प्रगति कर रहा है।
कृषि मंत्री शुक्रवार को नगर पंचायत के वार्ड नंबर दो गांधीनगर, कनकपुरा में भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की 101वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने करीब पांच करोड़ रुपये की लागत से 26 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
उन्होंने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी भारतीय राजनीति के अजातशत्रु थे। उन्होंने बिना किसी अतिरिक्त टैक्स के देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। पोखरण में परमाणु परीक्षण और कारगिल युद्ध में पाकिस्तान को शिकस्त देकर उन्होंने भारत की दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचय दिया। अटल जी के नेतृत्व में सर्वशिक्षा अभियान लागू हुआ, जिससे बच्चों को शिक्षा का अधिकार मिला। स्वर्णिम चतुर्भुज योजना के जरिए देशभर में सड़कों का जाल बिछाया गया और अंत्योदय योजना के माध्यम से गरीबों को राशन की सुविधा दी गई। दिव्यांग, वृद्धावस्था और विधवा पेंशन जैसी योजनाओं से समाज के कमजोर वर्गों को सहारा मिला।
कृषि मंत्री ने कहा कि अटल जी के सिद्धांतों पर चलते हुए भाजपा सरकार ने आज 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन और गरीबों को निःशुल्क इलाज की सुविधा दी है। जो काम दशकों में नहीं हो सका, उसे भाजपा सरकार ने पिछले दस वर्षों में पूरा कर दिखाया है। आज भारत न केवल आर्थिक रूप से बल्कि सैन्य रूप से भी सक्षम हुआ है और सर्जिकल स्ट्राइक जैसे साहसिक कदम उठाने की क्षमता रखता है।
कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला महामंत्री रविंद्र किशोर कौशल, श्रीनिवास मणि त्रिपाठी, भाजपा मंडल अध्यक्ष दुष्यंत राव, चेयरमैन जनार्दन कुशवाहा, चेयरमैन वीरेंद्र कुमार यादव, मंडल अध्यक्ष पथरदेवा जिप्पू शाही, उमापति सिंह, विजय कुमार पांडेय, पूर्व प्रधानाचार्य बंधन सिंह, सत्यदेव कुंवर, विनय राव, धीरज मिश्र, मुन्नू बाबू सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शर्माधर मिश्र ने की, जबकि संचालन राम बहाल पटेल ने किया।
इन विकास परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास व लोकार्पण
कनकपुरा में 24.02 लाख रुपये से पोखरे का सुंदरीकरण
वार्ड-दो में 22.76 लाख से सीसी रोड व नाली निर्माण
वार्ड-तीन में 10.18 लाख से सीसी रोड निर्माण
वार्ड-10 मठिया खरीद में 39.85 लाख से सीसी रोड निर्माण
गुलहरिया चौराहे के सुंदरीकरण पर 29.52 लाख और प्राथमिक विद्यालय में 15.46 लाख से कायाकल्प
जूनियर हाईस्कूल कनकपुरा में 11.95 लाख से कायाकल्प
स्ट्रीट लाइट पोल स्थापना पर 25.73 लाख
वार्ड-13 पक्खन टोला में 36.95 लाख से सीसी रोड व नाली निर्माण
बंदर गेट से सीएचसी तक 39.50 लाख से पथ प्रकाश व्यवस्था
कनकपुरा में 44.97 लाख से पार्क व ओपन एयर जिम, 1.38 करोड़ से डिजिटल लाइब्रेरी निर्माण
प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में अतिरिक्त कक्ष निर्माण
आंगनबाड़ी केंद्र, स्मार्ट क्लास, बेंच निर्माण सहित अन्य विकास कार्य
इन परियोजनाओं के जरिए क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने और जनजीवन को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।
इसे भी पढ़ें : भाटपाररानी में युवक की संदिग्ध मौत, जहर सेवन की आशंका; पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
➤ You May Also Like





















































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































