Breaking News
ट्रेंडिंग न्यूज़देवरिया न्यूज़उत्तर प्रदेश न्यूज़राष्ट्रीय न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़राजनीतिक न्यूज़अपराधिक न्यूज़स्पोर्ट्स न्यूज़एंटरटेनमेंट न्यूज़बिज़नस न्यूज़टेक्नोलॉजी अपडेट लेटेस्ट गैजेट अपडेटमौसम

तरकुलवा में भीषण सड़क हादसा, दुबई से लौटे युवक की मौत, दो गंभीर घायल

Published on: December 27, 2025
Horrific road accident in Tarkulwa
द देवरिया न्यूज़,देवरिया : देवरिया जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में विदेश से लौटे एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में जारी है।
हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान सकतुआ बुजुर्ग गांव निवासी धर्मेंद्र यादव उर्फ बृजेश (25) पुत्र हरिहर यादव के रूप में हुई है। धर्मेंद्र रोज़गार के सिलसिले में दुबई में काम करता था और करीब पंद्रह दिन पहले ही अपने गांव लौटा था।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार शाम धर्मेंद्र अपने दोस्त रितिक यादव (निवासी बरईपट्टी) के साथ बाइक से तरकुलवा गया था। काम निपटाने के बाद देर रात दोनों बाइक से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान तरकुलवा–बंजरिया बाजार मुख्य मार्ग पर मठिया गांव के पास उनकी बाइक सामने से आ रहे एक साइकिल सवार से टकरा गई। टक्कर के बाद बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई।
हादसे में बाइक सवार दोनों युवक और साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। साइकिल सवार की पहचान कनकपुरा निवासी अशोक कुमार के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और एंबुलेंस की मदद से घायलों को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज, देवरिया पहुंचाया गया। वहां से हालत नाजुक होने पर सभी को बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर रेफर कर दिया गया।
गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान शनिवार सुबह धर्मेंद्र यादव की मौत हो गई। वहीं रितिक यादव और अशोक कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है।

इसे भी पढ़ें : हर घर जल अभियान की ऐतिहासिक उपलब्धि: गोरखपुर का वनटांगिया गांव बना प्रदेश का पहला ‘जल अर्पण गांव

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply