द देवरिया न्यूज़,गोरखपुर : प्रदेश के हर ग्रामीण घर तक नल से शुद्ध पेयजल पहुंचाने के उद्देश्य से चल रहे हर घर जल अभियान ने शुक्रवार को एक अहम उपलब्धि दर्ज की। गोरखपुर का वनटांगिया गांव तिनकोनिया प्रदेश का पहला और देश का दूसरा ‘जल अर्पण गांव’ बन गया। इस पहल के तहत अब गांव में पेयजल आपूर्ति की पूरी जिम्मेदारी ग्रामीण स्वयं संभालेंगे, जिसकी अगुवाई ग्राम प्रधान करेंगे। यानी पानी की व्यवस्था और संरक्षण की जिम्मेदारी गांव के लोगों के हाथ में होगी।
शुक्रवार को गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने भारत सरकार के अधिकारियों की मौजूदगी में ग्राम प्रधान और ग्रामीणों को जल कलश सौंपकर जल अर्पण कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर सांसद रवि किशन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल की बड़ी सौगात दी है। उन्होंने जल संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि पानी का सही उपयोग और बचाव हर ग्रामवासी की जिम्मेदारी होनी चाहिए। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ग्रामीणों को शिव धुन भी सुनाई।
इस मौके पर विधायक महेंद्र पाल सिंह, विधायक विपिन सिंह, भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव एवं जल जीवन मिशन के एमडी कमल किशोर, जल निगम ग्रामीण के एमडी डॉ. राजशेखर, जिलाधिकारी दीपक मीणा, राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के अधिशासी निदेशक प्रभाष कुमार सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
सांसद ने खुद परखी जल की गुणवत्ता
कार्यक्रम के दौरान सांसद रवि किशन ने अधिकारियों के साथ गांव में दिए गए नल कनेक्शनों का निरीक्षण किया और नल से पानी पीकर उसकी गुणवत्ता जांची। उन्होंने पानी की टंकी पर चढ़कर राखी बांधी और जल संरक्षण का संदेश भी दिया।
बच्चों ने दिया जल संरक्षण का संदेश
कार्यक्रम से पहले गांव के स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकालकर जल संरक्षण और स्वच्छता का संदेश दिया। बच्चों ने नल कनेक्शनों पर राखी बांधकर ‘जल बंधन’ कार्यक्रम किया और ग्रामीणों के साथ जल संरक्षण का संकल्प लिया।
उत्कृष्ट योगदान देने वालों का सम्मान
इस अवसर पर सांसद रवि किशन ने ग्राम प्रधान इंदूलता, मुखिया राम गणेश, पंप ऑपरेटर गुड्डू निषाद, एफटीके सदस्य ज्योति और जल मित्र निहाल को सम्मानित किया।
10 वर्षों तक रखरखाव की जिम्मेदारी
योजना की खास बात यह है कि पेयजल आपूर्ति से जुड़ी कार्यदायी संस्था अगले 10 वर्षों तक संचालन, रखरखाव और जल गुणवत्ता की निरंतर निगरानी करेगी, ताकि ग्रामीणों को बिना बाधा मानक के अनुरूप शुद्ध जल मिलता रहे।
प्रदेश के लिए बनेगा मॉडल
वनटांगिया गांव से शुरू हुआ यह मॉडल पूरे प्रदेश के लिए मिसाल बनेगा। योगी सरकार का लक्ष्य है कि इसे चरणबद्ध तरीके से प्रदेश के सभी जिलों और गांवों में लागू किया जाए। यह पहल वनटांगिया समुदाय के समग्र विकास को लेकर सरकार की प्राथमिकता को भी दर्शाती है।
51 हजार गांवों तक पहुंचा नल से जल
प्रदेश में हर घर जल अभियान के तहत 51 हजार राजस्व गांवों में शत-प्रतिशत जलापूर्ति सुनिश्चित की जा चुकी है। अब तक 26,531 गांव ‘हर घर जल’ प्रमाणित हो चुके हैं। वहीं, गोरखपुर जिले में 5,55,478 परिवारों को नल से शुद्ध पेयजल की सुविधा मिल रही है।
इसे भी पढ़ें : बुधवार को गुड़हल फूल के उपाय: गणेश और दुर्गा की कृपा से दूर होंगी बाधाएं, खुलेगा सफलता का मार्ग
➤ You May Also Like



























































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































