Breaking News
ट्रेंडिंग न्यूज़देवरिया न्यूज़उत्तर प्रदेश न्यूज़राष्ट्रीय न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़राजनीतिक न्यूज़अपराधिक न्यूज़स्पोर्ट्स न्यूज़एंटरटेनमेंट न्यूज़बिज़नस न्यूज़टेक्नोलॉजी अपडेट लेटेस्ट गैजेट अपडेटमौसम

H-1B वीजा अपॉइंटमेंट में देरी पर भारत ने जताई चिंता, अमेरिका के सामने उठाया मुद्दा

Published on: December 27, 2025
H-1B visa appointment delayed
द देवरिया न्यूज़,नई दिल्ली : अमेरिका जाने वाले भारतीय नागरिकों को H-1B वीजा अपॉइंटमेंट रद्द होने और नई तारीख मिलने में भारी देरी का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर भारत सरकार ने आधिकारिक तौर पर अमेरिका के समक्ष अपनी चिंता दर्ज कराई है। लंबे वेटिंग पीरियड के कारण न सिर्फ यात्रा योजनाएं प्रभावित हो रही हैं, बल्कि परिवारों और बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि सरकार को बड़ी संख्या में भारतीय नागरिकों से शिकायतें मिली हैं, जिनमें वीजा अपॉइंटमेंट रीशेड्यूल करने में हो रही कठिनाइयों का जिक्र है। उन्होंने कहा कि वीजा से जुड़े मामले संबंधित देश के संप्रभु अधिकार क्षेत्र में आते हैं, फिर भी भारत ने इन समस्याओं और अपनी चिंताओं को अमेरिकी पक्ष के सामने स्पष्ट रूप से उठाया है।

रणधीर जायसवाल ने बताया कि नई दिल्ली और वॉशिंगटन डीसी, दोनों जगह कई भारतीय लंबे समय से वीजा प्रक्रिया में फंसे हुए हैं। इससे न केवल कामकाजी लोगों को बल्कि उनके परिवारों को भी व्यावहारिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भारत सरकार अपने नागरिकों की समस्याएं कम कराने के लिए अमेरिकी प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में है।
इस बीच, H-1B वीजा इंटरव्यू को लेकर बैकलॉग और बढ़ गया है। अमेरिकी दूतावासों में भारी दबाव के चलते जनवरी के लिए तय कई इंटरव्यू स्लॉट अब सितंबर 2026 तक के लिए रीशेड्यूल किए जा रहे हैं। इससे अमेरिका में काम करने की योजना बना रहे हजारों भारतीय पेशेवरों की जॉइनिंग डेट और करियर प्लान पर असर पड़ रहा है।
विशेषज्ञों के अनुसार, कड़ी जांच प्रक्रिया और बढ़ी हुई स्क्रीनिंग के चलते वीजा प्रक्रिया धीमी हो गई है, जिसका असर नए आवेदकों के साथ-साथ वीजा रिन्यू कराने वालों पर भी पड़ रहा है।

इसे भी पढ़ें : पाकिस्तान में जिन्ना की 149वीं जयंती: पीएम शहबाज शरीफ सहित नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, पारिवारिक पृष्ठभूमि पर फिर चर्चा

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply