द देवरिया न्यूज़,संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बीमार महिला को परिजनों ने मृत समझ लिया और अंतिम संस्कार की तैयारी तक शुरू कर दी। लेकिन कुछ ही देर बाद महिला की सांसें वापस लौट आईं, जिससे पूरा परिवार और गांव स्तब्ध रह गया। परिजन इस घटना को ईश्वर का चमत्कार मान रहे हैं।
अचानक बिगड़ी तबीयत, थम गईं सांसें और नब्ज
यह मामला संभल के थाना कैलादेवी क्षेत्र के गांव नारंगपुर का है। गांव निवासी सोहरन की पत्नी राजो पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं। मंगलवार को अचानक उनकी हालत बेहद गंभीर हो गई। परिजनों के मुताबिक, राजो की नब्ज और सांसें 3 से 4 मिनट तक पूरी तरह बंद हो गईं।
परिवार वालों को लगा कि उनकी मौत हो चुकी है। रोते-बिलखते परिजनों ने महिला को चारपाई से उतारकर जमीन पर लिटा दिया और रिश्तेदारों को फोन कर सूचना दे दी गई। अंतिम संस्कार की तैयारी भी शुरू कर दी गई।
अंतिम संस्कार से पहले लौटी जिंदगी
इसी बीच अचानक राजो की सांसें फिर से चलने लगीं। उन्होंने आंखें खोलीं और आसपास मौजूद लोगों को पहचानने लगीं। यह देखकर घर में मची मातम की चीख-पुकार कुछ ही पलों में खुशी में बदल गई। परिजन स्तब्ध रह गए और इसे भगवान की कृपा बताया।
पति बोला- बातचीत के दौरान ही बिगड़ी हालत
महिला के पति सोहरन ने बताया कि राजो से घर के लोग बातचीत कर रहे थे, तभी अचानक उनकी हालत बिगड़ गई।
“सांसें आना बंद हो गई थीं, नब्ज नहीं चल रही थी। हम सबने मान लिया कि वह नहीं रहीं। जैसे ही उन्हें नीचे उतार रहे थे, तभी उनकी सांस लौट आई।”
उन्होंने बताया कि फिलहाल राजो बोलचाल कर पा रही हैं, लेकिन कुछ खा नहीं पा रही हैं।
भतीजी और भतीजे ने बताई पूरी घटना
महिला की भतीजी क्रांति ने बताया कि पहले राजो को पूरे शरीर में तेज दर्द हुआ, दवा देने पर उल्टियां हुईं और फिर अचानक नब्ज व सांस बंद हो गई। आंखें भी बंद हो गई थीं और कई मिनट तक यही स्थिति बनी रही।
वहीं दिल्ली में रहने वाले भतीजे राजू ने बताया कि उन्हें फोन पर ताई की मौत की सूचना दी गई थी।
“मैं दिल्ली से निकल ही रहा था कि कुछ मिनट बाद फिर फोन आया कि ताई जी जिंदा हो गई हैं। यह किसी चमत्कार से कम नहीं है।”
गांव में चर्चा का विषय बनी घटना
परिजनों की चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग भी मौके पर जुट गए थे। ग्रामीण महावीर ने बताया कि महिला की सांसें और नब्ज करीब पांच मिनट तक थमी रहीं, फिर अचानक होश में आ जाना बेहद हैरान करने वाला है।
डॉक्टरों की राय जरूरी
हालांकि परिजन इसे चमत्कार मान रहे हैं, लेकिन विशेषज्ञों के अनुसार ऐसी स्थिति सिंकॉप, कार्डियक अरेस्ट या रिवर्सिबल मेडिकल कंडीशन की वजह से भी हो सकती है, जिसमें तुरंत चिकित्सा जांच बेहद जरूरी होती है।
इसे भी पढ़ें : सुरक्षा कारणों से विजय हजारे ट्रॉफी के बेंगलुरु मैच बदले गए, कोहली-पंत वाला मुकाबला भी शिफ्ट
➤ You May Also Like


































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































