Breaking News
ट्रेंडिंग न्यूज़देवरिया न्यूज़उत्तर प्रदेश न्यूज़राष्ट्रीय न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़राजनीतिक न्यूज़अपराधिक न्यूज़स्पोर्ट्स न्यूज़एंटरटेनमेंट न्यूज़बिज़नस न्यूज़टेक्नोलॉजी अपडेट लेटेस्ट गैजेट अपडेटमौसम

एशिया कप से पहले पाकिस्तान ने जीती त्रिकोणीय सीरीज, फाइनल में अफगानिस्तान को हराया, नवाज की हैट्रिक

Published on: September 8, 2025
before the asia cup
द देवरिया न्यूज़ : एशिया कप 2025 से ठीक पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपनी तैयारियों का दमदार प्रदर्शन करते हुए त्रिकोणीय टी20 सीरीज के फाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान को 75 रनों से मात दी। इस मुकाबले के हीरो रहे ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज, जिन्होंने हैट्रिक सहित कुल 5 विकेट चटकाकर अफगानिस्तान की पारी को पूरी तरह बिखेर दिया।

पाकिस्तान की पारी: संघर्ष के बीच 141 का स्कोर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 141/8 रन बनाए। शुरुआत बेहद खराब रही, जब साहिबजादा फरहान बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद फखर जमां (27 रन) और सैम अयूब (17 रन) ने 49 रन की अहम साझेदारी की। कप्तान सलमान आगा ने 24 रन (27 गेंद) की संयमित पारी खेली, जबकि मोहम्मद नवाज ने बल्ले से भी योगदान देते हुए 21 गेंदों पर 25 रन बनाए, जिसमें दो शानदार छक्के शामिल रहे। अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने गेंदबाजी में प्रभावशाली प्रदर्शन किया और चार ओवर में 3 विकेट लेकर पाकिस्तान की रन गति पर ब्रेक लगाया।

नवाज की कहर बरपाती गेंदबाजी: हैट्रिक के साथ पांच विकेट
142 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और पूरी टीम महज 66 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान के लिए जीत के नायक बने मोहम्मद नवाज, जिन्होंने मात्र 3.5 ओवर में 19 रन देकर 5 विकेट चटकाए, जिसमें एक शानदार हैट्रिक भी शामिल रही।
उन्होंने:
  • दरविश रसूली
  • अजमतुल्लाह ओमरजई
  • इब्राहिम जादरान
को लगातार गेंदों पर आउट कर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हैट्रिक पूरी की। इसके साथ ही वह पाकिस्तान के लिए टी20आई में हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए। उनसे पहले फहीम अशरफ और मोहम्मद हसनैन यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

अफगानिस्तान की पारी: दूसरा सबसे कम स्कोर
अफगान बल्लेबाज पाकिस्तान के गेंदबाजों के आगे बेबस नजर आए। केवल राशिद खान (17 रन) और सदीकुल्लाह अतल (13 रन) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। टीम 15.5 ओवर में 66 रन पर ऑलआउट हो गई — यह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अफगानिस्तान का दूसरा सबसे कम स्कोर है। इससे पहले उन्होंने 2024 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केवल 56 रन बनाए थे।

मोहम्मद नवाज: प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज
अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मोहम्मद नवाज को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज से नवाजा गया।

पाक कप्तान का बयान: एशिया कप के लिए पूरी तैयारी
जीत के बाद कप्तान सलमान आगा ने कहा:
“हमने एशिया कप की तैयारी का जो लक्ष्य तय किया था, वह इस जीत से पूरा हुआ। टीम का संतुलन शानदार है और हम बेहतरीन लय में हैं। बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज से ही टीम का आत्मविश्वास ऊंचा है।”

एशिया कप 2025: क्या है आगे का समीकरण
  • पाकिस्तान अब ग्रुप-ए में भारत, ओमान और यूएई के खिलाफ भिड़ेगा।
  • अफगानिस्तान को ग्रुप-बी में हॉन्गकॉन्ग, श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ चुनौती का सामना करना है।

एशिया कप से पहले इस जीत ने पाकिस्तान को न सिर्फ आत्मविश्वास दिया है, बल्कि मोहम्मद नवाज जैसे खिलाड़ियों की फॉर्म टीम के लिए गोल्डन एसेट साबित हो सकती है। वहीं अफगानिस्तान को अपनी कमजोरियों पर गंभीरता से काम करने की ज़रूरत है।

इसे भी पढ़े : जनता दर्शन’ में सीएम योगी ने सुनीं पीड़ितों की समस्याएं, त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Read Also

Deoria Doctor while playing badminton

देवरिया: बैडमिंटन खेलते समय डाक्टर के भाई की हार्ट अटैक से मौत, स्टेडियम में मचा हड़कंप

Amidst increasing violence in Bangladesh

बांग्लादेश में बढ़ती हिंसा के बीच भारत-बांग्लादेश सीमा हाई अलर्ट पर, 11 साल में 21 हजार से ज्यादा घुसपैठिये गिरफ्तार

ED's big action Former MLA

ईडी का बड़ा एक्शन: पूर्व विधायक विजय मिश्रा और पूर्व एमएलसी राम लली मिश्रा के खिलाफ चार्जशीट पर कोर्ट ने लिया संज्ञान

Farmers Day 2025 Honoring Annadata

किसान दिवस 2025: अन्नदाता के सम्मान का दिन, जानिए किसानों के लिए चलाई जा रही प्रमुख सरकारी योजनाएं

Bedroom Vastu Tips Right Direction

बेडरूम वास्तु टिप्स: सही दिशा और सजावट से दूर होगी नकारात्मक ऊर्जा, आएगी सुकून भरी नींद

Vijay Hazare Trophy due to security reasons

सुरक्षा कारणों से विजय हजारे ट्रॉफी के बेंगलुरु मैच बदले गए, कोहली-पंत वाला मुकाबला भी शिफ्ट

1 thought on “एशिया कप से पहले पाकिस्तान ने जीती त्रिकोणीय सीरीज, फाइनल में अफगानिस्तान को हराया, नवाज की हैट्रिक”

Leave a Reply