Breaking News
ट्रेंडिंग न्यूज़देवरिया न्यूज़उत्तर प्रदेश न्यूज़राष्ट्रीय न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़राजनीतिक न्यूज़अपराधिक न्यूज़स्पोर्ट्स न्यूज़एंटरटेनमेंट न्यूज़बिज़नस न्यूज़टेक्नोलॉजी अपडेट लेटेस्ट गैजेट अपडेटमौसम

देवरिया के अयान बिन लियाकत ने राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुए चयनित

Published on: August 22, 2025
Ayaan Bin Liaqat of Deoria

द देवरिया न्यूज़ : जिले के खुखुंदू क्षेत्र से कक्षा 6 में पढ़ने वाले छात्र अयान बिन लियाकत ने लखनऊ में आयोजित चौथी राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 में स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित की गई थी, जहां अयान ने दमदार प्रदर्शन करते हुए राज्यभर के खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया। इस जीत के साथ अयान ने अब कटक (ओडिशा) में होने वाली राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

शानदार रहा प्रदर्शन
अयान ने अपने अभियान की शुरुआत आगरा को 14-5, बिजनौर को 10-8, और गाजीपुर को 18-6 से हराकर की। फाइनल में उन्होंने एक बार फिर आगरा के खिलाड़ी को 8-3 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
देवरिया में हुआ जोरदार स्वागत
गुरुवार को जब अयान देवरिया लौटे तो उनका भव्य स्वागत किया गया। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने स्वयं उन्हें मेडल पहनाकर और बुके भेंट कर सम्मानित किया। अयान को तीन वर्षों से निःशुल्क प्रशिक्षण देने वाले उनके कोच माधव वर्मा की भी खूब सराहना हुई।
अयान ने दी सफलता की श्रेय
अयान ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच माधव वर्मा, माता-पिता और बहन को दिया। उन्होंने कहा कि यह जीत उनके समर्थन और मेहनत का नतीजा है।
जिले को उम्मीदें
कोच गिरीश चंद्र सिंह, खेल अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव, और जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष संजय कनोडिया सहित कई अधिकारियों और खेल प्रेमियों ने अयान को बधाई दी। सभी को विश्वास है कि वह राष्ट्रीय स्तर पर भी जिले और प्रदेश का गौरव बढ़ाएंगे।

इसे भी पढ़े :  देवरिया: गोवंश तस्करी का पर्दाफाश, पिकअप से सात पशु बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “देवरिया के अयान बिन लियाकत ने राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुए चयनित”

Leave a Reply