Breaking News
ट्रेंडिंग न्यूज़देवरिया न्यूज़उत्तर प्रदेश न्यूज़राष्ट्रीय न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़राजनीतिक न्यूज़अपराधिक न्यूज़स्पोर्ट्स न्यूज़एंटरटेनमेंट न्यूज़बिज़नस न्यूज़टेक्नोलॉजी अपडेट लेटेस्ट गैजेट अपडेटमौसम

भटनी में युवक की दर्दनाक मौत, टेबल फैन का स्विच लगाते समय लगा करंट

Published on: July 19, 2025
Young man's pain in Bhatni
द देवरिया न्यूज़ : भटनी थाना क्षेत्र के वीर सिंहपुर गांव में शुक्रवार शाम एक दुखद घटना सामने आई। राजेश गौड़ (35) टेबल फैन का स्विच लगा रहे थे, तभी करंट की चपेट में आ गए।राम नगीना के पुत्र राजेश को परिवार के लोग तुरंत भटनी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें देवरिया रेफर कर दिया। परिजन राजेश को महर्षि देवरहवा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया ले गए। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। राजेश की पत्नी श्रीमती देवी, बेटे निकेश और सत्यम तथा बेटियां नंदिनी और निधि दहाड़े मारकर रोने लगीं। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। राजेश के परिवार में पत्नी के अलावा चार छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिनके सिर से अब पिता का साया उठ गया है।

इसे भी पढ़े : शिक्षा विभाग का यू-टर्न: देवरिया में 30 स्कूलों का विलय आदेश निरस्त

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “भटनी में युवक की दर्दनाक मौत, टेबल फैन का स्विच लगाते समय लगा करंट”

Leave a Reply