द देवरिया न्यूज़ : भटनी थाना क्षेत्र के वीर सिंहपुर गांव में शुक्रवार शाम एक दुखद घटना सामने आई। राजेश गौड़ (35) टेबल फैन का स्विच लगा रहे थे, तभी करंट की चपेट में आ गए।राम नगीना के पुत्र राजेश को परिवार के लोग तुरंत भटनी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें देवरिया रेफर कर दिया। परिजन राजेश को महर्षि देवरहवा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया ले गए। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। राजेश की पत्नी श्रीमती देवी, बेटे निकेश और सत्यम तथा बेटियां नंदिनी और निधि दहाड़े मारकर रोने लगीं। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। राजेश के परिवार में पत्नी के अलावा चार छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिनके सिर से अब पिता का साया उठ गया है।
इसे भी पढ़े : शिक्षा विभाग का यू-टर्न: देवरिया में 30 स्कूलों का विलय आदेश निरस्त
➤ You May Also Like











































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































1 thought on “भटनी में युवक की दर्दनाक मौत, टेबल फैन का स्विच लगाते समय लगा करंट”