द देवरिया न्यूज़,लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा में सोमवार को कोडीन कफ सिरप मामले को लेकर सियासी माहौल गरमा गया। समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायकों ने सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा परिसर के बाहर और फिर सदन के अंदर सरकार पर जोरदार हमला बोला। सपा नेताओं ने कोडीन कफ सिरप के इस्तेमाल से सैकड़ों मौतों का दावा करते हुए सरकार पर सच छिपाने और मामले को दबाने का आरोप लगाया। विपक्षी विधायक बेल तक पहुंचकर प्रदर्शन करते नजर आए।
हालांकि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने पहले इस मुद्दे पर बाद में चर्चा कराने की बात कही, लेकिन हंगामे के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा के आरोपों का जवाब देते हुए साफ कहा कि इस मामले में भी बुलडोजर एक्शन होगा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब कार्रवाई होगी, तब सपा के लोग चिल्लाएं नहीं।
प्रश्नकाल में उठा मुद्दा
कोडीन कफ सिरप का मुद्दा प्रश्नकाल के दौरान सपा विधायक अतुल प्रधान ने उठाया। उन्होंने दावा किया कि यूपी में नशीले कोडीन कफ सिरप मामले का मुख्य आरोपी भाजपा से जुड़ा हुआ है। अतुल प्रधान ने कहा कि शुरुआत में कार्रवाई हुई, लेकिन जैसे ही मामले का संबंध भाजपा से जुड़ा, कार्रवाई धीमी पड़ गई। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि जिन मामलों में बुलडोजर कार्रवाई की जाती है, उसमें यह मामला क्यों शामिल नहीं है। उन्होंने पूछा कि आखिर इस केस में बुलडोजर कब चलेगा।
इस दौरान अतुल प्रधान के तीखे सवालों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सदन में बैठे मुस्कुराते रहे। जैसे ही सपा विधायक अपनी बात पूरी कर बैठे, सीएम योगी जवाब देने के लिए खड़े हो गए।
सीएम योगी का तीखा जवाब
हालांकि इस मामले में जवाब स्वास्थ्य मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को देना था, लेकिन सीएम योगी खुद खड़े होकर विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच चल रही है और यह केस 2016 में समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान जारी किए गए लाइसेंस से जुड़ा है। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि पैसों के लेन-देन में लोहिया वाहिनी के एक पदाधिकारी का नाम भी सामने आया है।
सीएम योगी ने कहा कि इस मामले की गहराई में जाएंगे तो इसके तार समाजवादी पार्टी से जुड़े लोगों तक जरूर पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट में इस केस को एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज करने की पैरवी की गई और सरकार को वहां जीत मिली है। मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि कोडीन कफ सिरप मामले में बुलडोजर की कार्रवाई होगी और जब यह कार्रवाई होगी तो विपक्ष शोर न मचाए।
सदन में गहमा-गहमी
कोडीन कफ सिरप मुद्दे पर विधानसभा में भारी हंगामा देखने को मिला। विपक्ष के शोर-शराबे के बीच वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि प्रदेश में कोडीन कफ सिरप से एक भी मौत नहीं हुई है और विपक्ष बेवजह माहौल खराब कर रहा है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया है।
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने भी स्पष्ट किया कि सरकार ने साफ कर दिया है कि कोडीन सिरप से कोई मौत नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि यदि वह सरकार के जवाब से संतुष्ट नहीं होते, तो चर्चा कराई जाएगी। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर विधायक अपनी सीटों पर नहीं लौटे, तो उन्हें कार्रवाई करनी पड़ेगी। इसके बाद सदन की कार्यवाही कुछ हद तक सामान्य हो सकी।
इसे भी पढ़ें : पारिवारिक विवाद में खौफनाक कदम: देवरिया में पिता ने तीन मासूम बच्चों को जहर मिली चाय पिलाई, खुद भी पीकर हालत गंभीर
➤ You May Also Like































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































