द देवरिया न्यूज़ : देवरिया कोतवाली क्षेत्र के लुअठई चौराहे पर मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में 6 लोग घायल हो गए। इनमें से एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पहली बाइक पर रामपुर कारखाना के सिरसिया गांव के नवनीत यादव, प्रदीप यादव और आलोक यादव सवार थे। वे गौरीबाजार से रुद्रपुर की तरफ जा रहे थे। दूसरी बाइक पर लुअठई के बृजेश, चंद्रमणि और रेनू सवार थे। वे गौरीबाजार की ओर जा रहे थे।
टक्कर के बाद सभी घायलों को सीएचसी गौरीबाजार ले जाया गया। आलोक यादव की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी विनोद सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों दुर्घटनाग्रस्त बाइकों को कब्जे में ले लिया गया है। मामले की जांच जारी है।
1 thought on “देवरिया में दो बाइकों की टक्कर, एक की मौत, 5 घायल”