ट्रेंडिंग न्यूज़देवरिया न्यूज़उत्तर प्रदेश न्यूज़राष्ट्रीय न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़राजनीतिक न्यूज़अपराधिक न्यूज़स्पोर्ट्स न्यूज़एंटरटेनमेंट न्यूज़बिज़नस न्यूज़टेक्नोलॉजी अपडेट लेटेस्ट गैजेट अपडेटमौसम
Breaking News
---Advertisement---

तरकुलवा पुलिस को मिली सफलता, गंडक नदी पुल से दो वाहन चोर दबोचे गए

Published on: July 22, 2025
to tarkulwa police
---Advertisement---
द देवरिया न्यूज़ : देवरिया में पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। क्षेत्राधिकारी नगर संजय कुमार रेड्डी और थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय के नेतृत्व में तरकुलवा पुलिस टीम ने यह सफलता हासिल की। सोमवार सुबह पुलिस ने मैनपुर छोटी गंडक नदी पुल के पास से दो संदिग्धों को पकड़ा। आरोपियों की पहचान विशाल मध्देशिया और शहबाज हाशमी के रूप में हुई। विशाल कस्बा तरकुलवा का रहने वाला है। वहीं शहबाज कस्बा पथरदेवा का निवासी है।
जांच में पता चला कि दोनों ने 11 जुलाई की रात विशुनपुरा बाजार से एक बाइक चोरी की थी। यह बाइक तारकेश्वर राव की थी, जो विशुनपुरा बाजार के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना तरकुलवा में धारा 317(2) बीएनएस और 35 बीएनएसएस के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक शुभम कुमार सिंह, सत्यनारायण राय, बृजेश पांडेय और संजीत सिंह की टीम शामिल थी। चोरी की बाइक भी आरोपियों से बरामद कर ली गई है।

इसे भी पढ़े : कुशीनगर के 4 बाजार बनेंगे नगर पंचायत, DM ने भेजा संशोधित प्रस्ताव

अवश्य पढ़े >>

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “तरकुलवा पुलिस को मिली सफलता, गंडक नदी पुल से दो वाहन चोर दबोचे गए”

Leave a Comment