Breaking News
ट्रेंडिंग न्यूज़देवरिया न्यूज़उत्तर प्रदेश न्यूज़राष्ट्रीय न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़राजनीतिक न्यूज़अपराधिक न्यूज़स्पोर्ट्स न्यूज़एंटरटेनमेंट न्यूज़बिज़नस न्यूज़टेक्नोलॉजी अपडेट लेटेस्ट गैजेट अपडेटमौसम

सपा का पीडीए स्थायी सामाजिक गठबंधन नहीं, चुनावी मजबूरी है: पंकज चौधरी

Published on: December 23, 2025
SP's PDA permanent social

द देवरिया न्यूज़,लखनऊ: उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने समाजवादी पार्टी के पीडीए मॉडल पर कड़ा हमला बोला है। मंगलवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि सपा का पीडीए कोई स्थायी सामाजिक गठबंधन नहीं, बल्कि समय और राजनीतिक लाभ के अनुसार बदलने वाला पारिवारिक दलों का गठजोड़ है।

पंकज चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी जब सत्ता में थी, तब उसने पीडीए की मूल भावना को कभी गंभीरता से नहीं अपनाया। आज सपा पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग की बात करती है, लेकिन व्यवहार में उसका दायरा हमेशा कुछ चुनिंदा परिवारों और नेताओं तक ही सीमित रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा का पीडीए केवल चुनावी मौसम में सक्रिय होता है और चुनाव समाप्त होते ही उसका स्वरूप बदल जाता है, जिससे स्पष्ट है कि यह कोई विचारधारा नहीं बल्कि राजनीतिक मजबूरी है।

उन्होंने आगे कहा कि जब सपा में आजम खान जैसे प्रभावशाली नेता मौजूद थे और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाया गया, तब भी पार्टी ने पीडीए संतुलन का ध्यान नहीं रखा। इससे यह साबित होता है कि सपा के फैसले सामाजिक न्याय पर नहीं, बल्कि पारिवारिक और व्यक्तिगत हितों पर आधारित रहे हैं।


जनता समझ चुकी सपा की राजनीति

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता अब सपा की बदलती राजनीति को भली-भांति समझ चुकी है। पीडीए के नाम पर सपा केवल भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है, जबकि बीजेपी ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ के मूल मंत्र पर ईमानदारी से काम कर रही है।

पंकज चौधरी ने दावा किया कि बीजेपी की राजनीति सेवा, संगठन और समर्पण पर आधारित है, जहां कार्यकर्ता पार्टी की सबसे बड़ी ताकत हैं। उन्होंने कहा कि जहां सपा का पीडीए समय के साथ बदलता रहता है, वहीं बीजेपी की नीति और नीयत स्पष्ट और स्थिर है। यही कारण है कि प्रदेश की जनता बार-बार बीजेपी पर भरोसा जता रही है और आने वाले समय में भी सपा के खोखले गठबंधनों को खारिज करेगी।


इसे भी पढ़ें : देवरिया में मिशन शक्ति 5.0 के तहत जागरूकता कार्यक्रम, महिलाओं को सुरक्षा व योजनाओं की दी गई जानकारी

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply