Breaking News
ट्रेंडिंग न्यूज़देवरिया न्यूज़उत्तर प्रदेश न्यूज़राष्ट्रीय न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़राजनीतिक न्यूज़अपराधिक न्यूज़स्पोर्ट्स न्यूज़एंटरटेनमेंट न्यूज़बिज़नस न्यूज़टेक्नोलॉजी अपडेट लेटेस्ट गैजेट अपडेटमौसम

कश्मीर घाटी में सात प्रमुख पर्यटन स्थल फिर से खुले : LG मनोज सिन्हा ने दिए निर्देश

Published on: September 30, 2025
Seven chiefs in Kashmir valley
Seven chiefs in Kashmir valley : जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सोमवार को कश्मीर घाटी के सात प्रमुख पर्यटन स्थलों को फिर से खोलने की अनुमति दे दी। ये स्थल 22 अप्रैल को पहलगाम के बायसरन इलाके में हुए आतंकी हमले के बाद एहतियातन बंद कर दिए गए थे। इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।
सुरक्षा समीक्षा के बाद लिया गया फैसला
यह निर्णय उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई यूनिफाइड हेडक्वार्टर (यूएचक्यू) की बैठक में सुरक्षा समीक्षा के बाद लिया गया। बैठक में घाटी और जम्मू संभाग में हालात की गहन चर्चा की गई और कई स्थानों को चरणबद्ध तरीके से खोलने का निर्णय किया गया।
घाटी में खुले ये सात स्थल
कश्मीर घाटी में जिन सात पर्यटक स्थलों को खोला गया है, उनमें शामिल हैं:
  • आडू वैली
  • राफ्टिंग पॉइंट यन्नर
  • अक्कड़ पार्क
  • पादशाही पार्क
  • कमान पोस्ट
जम्मू संभाग में भी पांच स्थल खुले
इसके साथ ही जम्मू संभाग के पांच पर्यटन स्थलों को भी पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। इनमें शामिल हैं:
  • डगन टॉप (रामबन)
  • धग्गर (कठुआ)
  • शिव गुफा (सालाल, रियासी)
पहले भी खुले थे 16 स्थल
प्रशासन ने इससे पहले जून महीने में 16 पर्यटन स्थलों को खोलने की अनुमति दी थी, जिनमें पहलगाम के कुछ हिस्से भी शामिल थे। अब इन सात और पांच स्थलों के खुलने से स्थानीय पर्यटन उद्योग को राहत मिलने की उम्मीद है। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि सभी स्थलों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है ताकि पर्यटक बिना किसी भय के घाटी की खूबसूरती का आनंद ले सकें।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply