Breaking News
ट्रेंडिंग न्यूज़देवरिया न्यूज़उत्तर प्रदेश न्यूज़राष्ट्रीय न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़राजनीतिक न्यूज़अपराधिक न्यूज़स्पोर्ट्स न्यूज़एंटरटेनमेंट न्यूज़बिज़नस न्यूज़टेक्नोलॉजी अपडेट लेटेस्ट गैजेट अपडेटमौसम

दबिश के दौरान सनसनीखेज वारदात : पुलिस से घिरने पर प्रेमी ने नाबालिग प्रेमिका को मारी गोली, फिर खुद भी दी जान

Published on: September 25, 2025
Sensational during the raid
द देवरिया न्यूज़ , मुजफ्फरनगर। लापता किशोरी की तलाश में दबिश देने गई पुलिस को गुरुवार तड़के डिबाई में दिल दहला देने वाली घटना का सामना करना पड़ा। मोहल्ला सराय किशन चंद में पुलिस से घिर जाने पर युवक ने पहले अपनी नाबालिग प्रेमिका को गोली मार दी और फिर खुद को भी तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस की मौजूदगी में हुई इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
गुमशुदगी से दबिश तक की कहानी
20 सितंबर को मुजफ्फरनगर के थाना छपार क्षेत्र के एक गांव की 15 वर्षीय किशोरी अचानक लापता हो गई थी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर छानबीन शुरू की। जांच में सामने आया कि किशोरी को हरिद्वार जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के फकरेड़ा गांव निवासी 25 वर्षीय युवक प्रिंस अपने साथ ले गया है।
प्रिंस खेती-किसानी करता था और उसका ननिहाल उसी गांव में था जहां से किशोरी लापता हुई थी। किशोरी के परिजनों ने संदेह जताया तो पुलिस ने युवक की तलाश तेज कर दी। सुराग मिला कि प्रिंस किशोरी को भगाकर डिबाई ले आया है। यहां उसके फूफा प्रमोद ने मदद कर मोहल्ला सराय किशन चंद स्थित हाईवे किनारे के एक मकान की ऊपरी मंजिल पर कमरा दिलवाया। 22 सितंबर को प्रिंस ने मकान मालिक को दो हजार रुपये एडवांस देकर वहां डेरा डाल दिया। दोनों वहीं रह रहे थे और खुद खाना बना रहे थे।
रात में पुलिस की दबिश
बुधवार देर रात करीब तीन बजे मुजफ्फरनगर पुलिस किशोरी की तलाश में प्रिंस के फूफा और ग्राम प्रधान सहित चार लोगों के साथ डिबाई पहुंची। पुलिस ने किराए के कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसी बीच युवक-युवती पुलिस की मौजूदगी भांपकर पीछे की ओर से छतों पर चढ़कर भागने लगे।
करीब तीस मीटर की दूरी पर तीन घरों की छत पार करने के बाद वे लायक सिंह (पूर्व एडीओ ब्लॉक) के मकान की छत पर पहुंच गए। लेकिन वहां आगे निकलने का रास्ता नहीं था। चारों ओर पुलिस की घेराबंदी देखकर प्रिंस ने अचानक तमंचा निकाल लिया। पुलिस ने चेतावनी दी कि वह हथियार न चलाए, मगर युवक ने किसी की नहीं सुनी। भागने का रास्ता बंद देख प्रिंस ने पहले अपनी नाबालिग प्रेमिका के सिर में गोली मारी और फिर खुद के सिर में भी गोली दाग दी। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।
खून से लथपथ पड़े मिले शव
पुलिस और आसपास के लोग गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे तो नजारा दिल दहला देने वाला था। छत पर दोनों के शव खून से सने पड़े थे। फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया और साक्ष्य जुटाए गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि गोली चलने की आवाज सुनकर उन्होंने पहले तो डायल 112 पर कॉल कर सूचना दी कि इलाके में चोर घुस आए हैं और फायरिंग कर रहे हैं। जब पुलिस पहुंची तो पता चला कि यह मामला प्रेम प्रसंग और आत्महत्या से जुड़ा है।
प्रेमी का आपराधिक इतिहास
पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतक प्रिंस का आपराधिक इतिहास रहा है। इसी साल मुजफ्फरनगर में लूट की एक वारदात में उसे जेल भेजा गया था। उस दौरान भी पुलिस ने उसके पास से तमंचा बरामद किया था। जमानत पर बाहर आने के बाद वह किशोरी के संपर्क में आया और उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। परिजनों का कहना है कि प्रिंस कुछ समय से गलत संगत में पड़ गया था और उसका व्यवहार बदल गया था। वहीं इस बार भी घटना स्थल से तमंचा बरामद हुआ है।
इलाके में फैली दहशत
इस पूरी वारदात से मोहल्ला सराय किशन चंद और आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। लोग हैरान हैं कि पुलिस की मौजूदगी में इतना बड़ा हादसा हो गया। चर्चा है कि अगर पुलिस समय पर कमरे की तलाशी ले पाती या युवक को समझा पाती तो शायद यह घटना टल सकती थी।
पुलिस का बयान
एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि किशोरी की तलाश में मुजफ्फरनगर पुलिस ने दबिश दी थी। आशंका है कि पुलिस के डर से युवक ने पहले किशोरी को गोली मारी और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली। उन्होंने कहा कि मृतक का आपराधिक इतिहास रहा है और वह हाल ही में जेल से जमानत पर बाहर आया था।

इसे भी पढ़े : बेतियाहाता में डोसा दुकानदार पर हमला, तीन पर केस दर्ज

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply