द देवरिया न्यूज़ : देवरिया के सोमनाथ नगर स्थित एक मैरिज हॉल में रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार के केंद्रीय मंत्री ओमप्रकाश राजभर मौजूद रहे।
मंत्री राजभर ने अपने संबोधन में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षा समाज में सकारात्मक बदलाव का माध्यम है। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों की पढ़ाई किसी भी परिस्थिति में न रोकें। राजभर ने गरीब और पिछड़े वर्ग के लिए चल रही सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की सलाह दी। हालांकि, मंत्री के जाते ही कार्यक्रम में अव्यवस्था फैल गई। पुरस्कार वितरण के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई। मंच की तरफ धक्का-मुक्की शुरू हो गई। आयोजकों द्वारा रखे गए मेडल, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र भीड़ में बिखर गए। कई लोग बिना नाम पुकारे ही पुरस्कार लेकर भाग निकले।
कुछ लोगों ने तो दो-दो पुरस्कार तक उठा लिए। आयोजक भीड़ को नियंत्रित करने में असफल रहे। स्थानीय लोगों का कहना था कि अगर पुरस्कार वितरण मंत्री की मौजूदगी में होता तो यह स्थिति नहीं बनती। कई मेधावी छात्र और उनके परिजन अपने सम्मान से वंचित रह गए।
1 thought on “पुरस्कार लेकर भागे लोग, मंच पर मंत्री ने दी शिक्षा की सीख!”