Breaking News
ट्रेंडिंग न्यूज़देवरिया न्यूज़उत्तर प्रदेश न्यूज़राष्ट्रीय न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़राजनीतिक न्यूज़अपराधिक न्यूज़स्पोर्ट्स न्यूज़एंटरटेनमेंट न्यूज़बिज़नस न्यूज़टेक्नोलॉजी अपडेट लेटेस्ट गैजेट अपडेटमौसम

प्रियंका चोपड़ा ने बताया करवा चौथ का खास किस्सा, चांद देखने के लिए निक जोनस ले गए प्लेन में

Published on: December 23, 2025
Priyanka Chopra told about Karva Chauth

द देवरिया न्यूज़,बॉलीवुड : बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हाल ही में कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के नए सीजन के पहले एपिसोड में मेहमान बनकर पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई अनसुने और दिलचस्प किस्से साझा किए। खास तौर पर उन्होंने पति निक जोनस के साथ करवा चौथ सेलिब्रेशन का एक ऐसा किस्सा सुनाया, जिसे सुनकर खुद कपिल शर्मा भी हैरान रह गए।

प्रियंका ने बताया कि करवा चौथ पर चांद देखने के लिए उन्हें कई बार अजीब परिस्थितियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा,
“हमने बहुत ही अजीब-अजीब जगहों पर चांद ढूंढने की कोशिश की है। एक बार स्टेडियम में शो चल रहा था, 60-70 हजार लोग मौजूद थे। बादल थे, बारिश होने वाली थी। 10 बज गए, 11 बज गए, लेकिन चांद दिख ही नहीं रहा था।”

इसके बाद प्रियंका ने जो रोमांटिक किस्सा सुनाया, उसने सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने बताया,
“वो (निक जोनस) मुझे अपने प्लेन में लेकर गए, बादलों के ऊपर। वहां चांद दिखा और मैंने व्रत तोड़ा।”

प्रियंका की यह बात सुनकर कपिल शर्मा ने मजाकिया अंदाज में पूछा कि क्या उन्होंने फ्लाइट में सिर्फ व्रत ही तोड़ा? इस पर प्रियंका ने हंसते हुए जवाब दिया,
“मिठाई भी खाई।”
यह सुनकर शो में मौजूद सभी लोग हंस पड़े।

प्रियंका ने यह भी बताया कि उनकी सास उन्हें करवा चौथ पर सरगी भेजती हैं, जिससे उनका यह त्योहार और भी खास हो जाता है।

फिल्मों को लेकर भी दिया अपडेट

वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा इन दिनों मशहूर निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म ‘वाराणसी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में महेश बाबू लीड रोल में नजर आएंगे, जबकि पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम भूमिका निभाते दिखेंगे। प्रियंका ने शो में कंफर्म किया कि यह फिल्म करीब 1300 करोड़ रुपये के बड़े बजट में बन रही है।

वहीं हॉलीवुड में प्रियंका जल्द ही फिल्म ‘द ब्लफ’ में नजर आएंगी।
कपिल शर्मा की बात करें तो वह हाल ही में फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ में दिखाई दिए हैं।


इसे भी पढ़ें : दिल्ली की जहरीली हवा पुरुषों के फेफड़ों पर ज्यादा भारी, पांच साल के शोध में चौंकाने वाला खुलासा

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply