पथरदेवा। आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज, पथरदेवा के खेल मैदान पर आयोजित स्व. जवाहर प्रसाद मद्धेशिया स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को पथरदेवा और सिवान की टीमों के बीच खेला गया। दर्शकों से खचाखच भरे मैदान में पथरदेवा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिवान को 2-0 से पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम की।
मैच के पहले हॉफ के 21वें मिनट में पथरदेवा के राजन मंडल ने पहला गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। सिवान की टीम ने बराबरी करने की भरपूर कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। दूसरे हॉफ के 27वें मिनट में पथरदेवा के फॉरवर्ड खिलाड़ी ने एक और गोल कर बढ़त को 2-0 कर दिया। अंतिम समय तक सिवान कोई गोल नहीं कर सकी और मुकाबला पथरदेवा के नाम रहा।
टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए पथरदेवा के गोलकीपर राम सिंह यादव को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट और सिवान के फॉरवर्ड चीकू को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
मुख्य अतिथि समाजसेवी सुरेंद्र लाल श्रीवास्तव, अध्यक्ष – नर्वदेश्वर महादेव मंदिर, ने आयोजन समिति को ₹2,11,000 की आर्थिक सहायता दी। उनके प्रतिनिधि नीरज श्रीवास्तव के साथ देवरिया के प्रसिद्ध व्यवसायी संजय केडिया, मनीष श्रीवास्तव और अरविंद पटेल ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की।
मैच का संचालन रेफरी राहुल सरकार ने किया, जबकि कमेंट्री अब्दुल रब, अंगद नाथ तिवारी और मान सिंह पटेल ने की। आयोजक अजय मद्धेशिया ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर सोनू वर्मा, इरशाद अहमद, प्रमोद मद्धेशिया, विजय मद्धेशिया, नन्हे श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।