द देवरिया न्यूज़ : देवरिया के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर में बुधवार को सेना के रिटायर्ड जवान की हत्या मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। घटना 28 जुलाई की है। जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में सेना के रिटायर्ड जवान की मौत हो गई थी। मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने ग्राम प्रधान सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
SP के निर्देश पर गठित टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी। बुधवार को मुखबिर की सूचना मिलने पर सीओ हरिराम यादव के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, हेड कॉन्स्टेबल भंवरपाल सिंह, कॉन्स्टेबल मनोज कुमार सिंह और कॉन्स्टेबल दिनेश चौहान की टीम ने बैरिया चौराहे से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रामजीत निषाद पिता लालचंद निषाद और रामप्रकाश निषाद पिता राम आशीष निषाद के रूप में हुई है। दोनों फतेहपुर के निवासी हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।