देवरिया जिले के बघौचघाट थाना क्षेत्र में मोहर्रम के मौके पर रामपुर महुआबारी चौराहे पर निकाले जा रहे ताजिया जुलूस के दौरान कुछ युवक फिलिस्तीन के झंडे की छवि वाली टी-शर्ट पहने नजर आए। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष प्रदीप अस्थाना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला।
पुलिस ने एहतियातन कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल इलाके में शांति बनी हुई है, लेकिन किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि युवकों द्वारा टी-शर्ट पहनने के पीछे की मंशा की जांच की जा रही है। थाना प्रभारी ने लोगों से किसी भी अफवाह या भ्रामक जानकारी पर ध्यान न देने की अपील की है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है ताकि सामाजिक सौहार्द बना रहे।
➤ You May Also Like











































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































