Breaking News
ट्रेंडिंग न्यूज़देवरिया न्यूज़उत्तर प्रदेश न्यूज़राष्ट्रीय न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़राजनीतिक न्यूज़अपराधिक न्यूज़स्पोर्ट्स न्यूज़एंटरटेनमेंट न्यूज़बिज़नस न्यूज़टेक्नोलॉजी अपडेट लेटेस्ट गैजेट अपडेटमौसम

स्वतंत्रता दिवस पर मोदी का संदेश – ‘अब लक्ष्य है विकसित भारत’

Published on: August 15, 2025
Modi on Independence Day
द देवरिया न्यूज़ नई दिल्ली : स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12वीं बार लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया। इस मौके पर उन्होंने देशवासियों को संबोधित करते हुए आजादी के इस महापर्व को “140 करोड़ संकल्पों का पर्व” बताया।
संविधान निर्माताओं और वीर जवानों को श्रृद्धांजलि
पीएम मोदी ने संविधान के निर्माता और देश के वीर जवानों को नमन किया। उन्होंने कहा कि यह देश के लिए गर्व का क्षण है, और “एक देश, एक संविधान” के सपने को साकार करने का संकल्प हर भारतीय में होना चाहिए। साथ ही उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के शहीदों को सलाम किया और बताया कि यह अभियान अभी भी जारी है, जो देश की आत्मनिर्भरता का प्रतीक है।
दुश्मनों के लिए कड़ी चेतावनी
प्रधानमंत्री ने कहा कि पहलगाम में निर्दोष लोगों की धर्म के आधार पर हत्या हुई, लेकिन भारत की सेना को पूरी छूट दी गई है। उन्होंने कहा कि दुश्मनों को उनकी कल्पना से परे कड़ी सजा दी गई है और भारत किसी भी परमाणु धमकी को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने जोर देते हुए कहा,
“खून और पानी एक साथ नहीं बहेंगे।”
सिंधु जल समझौते को एकतरफा बताते हुए कहा कि अब भारत को उसके अधिकार का पानी मिलेगा।
डिजिटल, अंतरिक्ष और ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत
पीएम मोदी ने कहा कि भारत डिजिटल भुगतान के क्षेत्र में दुनिया में अग्रणी है और अब देश स्पेस सेक्टर में भी आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने यह भी बताया कि समुद्र में नए तेल और गैस के भंडार खोजे जा रहे हैं ताकि भारत का धन देश के बाहर न जाए।
जनकल्याण योजनाओं की उपलब्धियां
प्रधानमंत्री ने मुद्रा योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे लाखों बेटियों को लाभ मिला है। कोविड-19 महामारी के दौरान भारत ने करोड़ों जिंदगियां बचाई हैं। उन्होंने कहा,
“मेरा मकसद किसी की आलोचना करना नहीं है, बल्कि हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में काम करना है।”

इसे भी पढ़े : राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर वार – “यह मेरा डाटा नहीं, क्यों करूं साइन?”

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “स्वतंत्रता दिवस पर मोदी का संदेश – ‘अब लक्ष्य है विकसित भारत’”

Leave a Reply