Breaking News
ट्रेंडिंग न्यूज़देवरिया न्यूज़उत्तर प्रदेश न्यूज़राष्ट्रीय न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़राजनीतिक न्यूज़अपराधिक न्यूज़स्पोर्ट्स न्यूज़एंटरटेनमेंट न्यूज़बिज़नस न्यूज़टेक्नोलॉजी अपडेट लेटेस्ट गैजेट अपडेटमौसम

महराजगंज: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, शव को 25 किमी दूर फेंक कर बनाई सड़क हादसे की साजिश

Published on: September 16, 2025
Maharajganj Wife kills lover
द देवरिया न्यूज़ महराजगंज। जिले के कोतवाली ठूठीबारी थाना क्षेत्र में एक पत्नी द्वारा अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हत्या को सड़क दुर्घटना का रूप देने के लिए आरोपी महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर शव को 25 किलोमीटर दूर एक सुनसान सड़क पर फेंक दिया। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया है।
शराब पिलाकर, हाथ-पैर बांध कर की हत्या
राजाबारी गांव की रहने वाली नेहा रौनियार ने प्रेमी जितेंद्र के साथ मिलकर अपने पति नागेश्वर रौनियार (26) की हत्या की। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि साजिश के तहत नेहा ने अपने पति को मिलने के लिए शहर स्थित किराये के मकान पर बुलाया था। वहां पहले उसे शराब पिलाई गई और फिर दुपट्टे से हाथ-पैर बांध दिए गए। इसके बाद दोनों ने मिलकर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
बच्चे को नशे की गोली देकर सुलाया
इस वारदात को अंजाम देने से पहले नेहा ने अपने मासूम बेटे आदविक को मिठाई में नींद की गोली मिलाकर खिला दी थी, जिससे वह गहरी नींद में सो गया। इसके बाद ही कमरे में पति की हत्या की गई।
हत्या के बाद शव को बाइक से ले जाकर सड़क पर फेंका
हत्या के बाद पति के शव को नहलाया गया, नए कपड़े पहनाए गए और फिर उसकी ही बाइक पर शव को 25 किमी दूर निचलौल-सिंदुरिया मार्ग के पास दमकी गांव के सामने सड़क पर फेंक दिया गया। दोनों आरोपियों ने कोशिश की कि मामले को सड़क दुर्घटना का रूप दिया जा सके, लेकिन पुलिस की जांच में यह हत्या निकली।
शव मिलने पर हुआ खुलासा
13 सितंबर की रात करीब 3 बजे निचलौल पुलिस को सूचना मिली कि सिंदुरिया मार्ग पर एक युवक का शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान नागेश्वर रौनियार के रूप में की। मृतक के पिता केशव राज रौनियार की तहरीर पर नेहा रौनियार और उसके प्रेमी जितेंद्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया।
गिरफ्तारी के बाद कबूलनामे ने चौंकाया
पुलिस ने रविवार सुबह ही दोनों आरोपियों को दमकी गैस एजेंसी के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में नेहा ने पूरा घटनाक्रम स्वीकार कर लिया। दोनों को जेल भेज दिया गया है।
प्रेम प्रसंग बना हत्या की वजह
जानकारी के अनुसार, मृतक नागेश्वर रौनियार नेपाल के नवलपरासी जिले की रहने वाली नेहा रौनियार से छह साल पहले प्रेम विवाह किया था। दोनों का एक बेटा भी है। बीते एक साल से नेहा का गांव के ही जितेंद्र नामक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पति नागेश्वर को जब इसका पता चला तो वह विरोध करने लगा और नेहा पर रोक लगाने लगा। इसी बीच नेहा प्रेमी के साथ घर छोड़कर शहर में किराये पर रहने लगी।
समझाने गया था पति, लेकिन…

नागेश्वर कई बार पत्नी को समझाने गया लेकिन वह नहीं मानी। अंततः नेहा और जितेंद्र ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रच डाली। योजना के अनुसार, नेहा ने शुक्रवार को नागेश्वर को मिलने बुलाया और वहीं उसकी हत्या कर दी गई।

पुलिस की कार्रवाई
कोतवाली ठूठीबारी और निचलौल थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इस सनसनीखेज हत्या का खुलासा हुआ। थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपी नेहा रौनियार और उसके प्रेमी जितेंद्र के खिलाफ हत्या सहित अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की गहराई से जांच जारी है।

इसे भी पढ़े : त्योहारी सीज़न को लेकर डीआईजी एस. चन्नप्पा ने की अपराध समीक्षा बैठक, दिए सख्त निर्देश

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “महराजगंज: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, शव को 25 किमी दूर फेंक कर बनाई सड़क हादसे की साजिश”

Leave a Reply