Breaking News
ट्रेंडिंग न्यूज़देवरिया न्यूज़उत्तर प्रदेश न्यूज़राष्ट्रीय न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़राजनीतिक न्यूज़अपराधिक न्यूज़स्पोर्ट्स न्यूज़एंटरटेनमेंट न्यूज़बिज़नस न्यूज़टेक्नोलॉजी अपडेट लेटेस्ट गैजेट अपडेटमौसम

भारत-भूटान मिलकर बनाएंगे दो नई सीमा पार रेल परियोजनाएं

Published on: September 30, 2025
India and Bhutan together
India and Bhutan will jointly build : भारत ने सोमवार को भूटान के साथ मिलकर दो नई सीमा पार रेल परियोजनाओं की घोषणा की। इन परियोजनाओं के तहत भूटान के शहर समत्से और गेलेफू को भारतीय रेलवे नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। कुल 4,033 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इन परियोजनाओं से दोनों देशों के बीच संपर्क और मजबूत होगा।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने संयुक्त रूप से मीडिया को संबोधित करते हुए इसकी जानकारी दी। मिस्री ने बताया कि भारत और भूटान की सरकारें बानरहाट (पश्चिम बंगाल) से समत्से और कोकराझार (असम) से गेलेफू तक रेल संपर्क स्थापित करने पर सहमत हो गई हैं। उन्होंने कहा कि भारत-भूटान के बीच संबंध असाधारण विश्वास, पारस्परिक सम्मान और गहरी समझ पर आधारित हैं।

विदेश सचिव ने यह भी बताया कि इन रेल परियोजनाओं से जुड़े समझौते पर हस्ताक्षर पिछले वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूटान यात्रा के दौरान किए गए थे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि दोनों परियोजनाएं भारतीय रेलवे नेटवर्क से जुड़कर विकसित होंगी। इन पर लगभग 4,033 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है और इसके तहत 89 किलोमीटर लंबा नया रेलवे नेटवर्क तैयार किया जाएगा।

सरकार का मानना है कि ये रेल परियोजनाएं न केवल भूटान के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करेंगी, बल्कि सीमा पार व्यापार, पर्यटन और क्षेत्रीय संपर्क को भी नई रफ्तार देंगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply