Breaking News
ट्रेंडिंग न्यूज़देवरिया न्यूज़उत्तर प्रदेश न्यूज़राष्ट्रीय न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़राजनीतिक न्यूज़अपराधिक न्यूज़स्पोर्ट्स न्यूज़एंटरटेनमेंट न्यूज़बिज़नस न्यूज़टेक्नोलॉजी अपडेट लेटेस्ट गैजेट अपडेटमौसम

देवरिया मेडिकल कॉलेज में नहीं उपलब्ध कई विशेष जांच सुविधाएं, मरीजों को झेलनी पड़ रही आर्थिक मुश्किलें

Published on: August 29, 2025
In Deoria Medical College

द देवरिया न्यूज़ : देवरिया मेडिकल कॉलेज में अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे और सीटी स्कैन सहित कई जांच सेवाएं उपलब्ध हैं, लेकिन कुछ महत्वपूर्ण और विशेष जांचों की सुविधा अब तक शुरू नहीं हो सकी है। मरीजों को कलर डॉप्लर, लेवल-2 अल्ट्रासाउंड, मेमोग्राफी, फिस्टुला, आईवीपी, और हार्ट संबंधी खून की जांच जैसी सेवाओं के लिए निजी जांच केंद्रों पर जाना पड़ रहा है, जिससे उनके इलाज पर 1500 से 5000 रुपये तक का अतिरिक्त खर्च आ रहा है।

मुफ्त और सस्ती जांचें भी मौजूद, लेकिन सीमित
मेडिकल कॉलेज में अधिकांश पैथोलॉजिकल जांच जैसे CBC, ESR, ब्लड ग्रुप, यूरिन, LFT, KFT, इलेक्ट्रोलाइट्स, शुगर, थायरॉइड प्रोफाइल, डेंगू, विडाल, HBsAg, HCV, आदि निशुल्क उपलब्ध हैं। कुछ विशेष जांचों जैसे PT-INR, APTT, HIV-Elisa, हार्मोनल टेस्ट, FNAC, CSF आदि के लिए मामूली शुल्क लिया जाता है। रोज़ाना लगभग ढाई हजार मरीज मेडिकल कॉलेज पहुंचते हैं, जिनमें से करीब 600 का रजिस्ट्रेशन होता है। इनमें से 100 से अधिक मरीजों को विशेष जांच के लिए बाहर भेजा जाता है।
मरीजों की जेब पर असर, इलाज में आ रही रुकावट
गर्भवती महिलाओं को लेवल-2 अल्ट्रासाउंड और मरीजों को कलर डॉप्लर, इको, EEG, TMT, मेमोग्राफी जैसी जांच के लिए निजी सेंटरों पर जाना पड़ता है। जांच की लागत अधिक होने के कारण मरीजों को आर्थिक बोझ उठाना पड़ रहा है।
मरीजों की ज़ुबानी
  • आलोक (रामगुलाम टोला): “पेट में समस्या थी, डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड लिखा, लेकिन अस्पताल में यह जांच उपलब्ध नहीं है। बाहर करीब 2000 रुपये खर्च करने पड़े।”
  • कृष्णा (इजरही): “भाई के इलाज के लिए आए थे, डॉक्टर ने ब्लड टेस्ट और कलर डॉप्लर लिखा, दोनों जांचें बाहर से करानी पड़ीं, खर्च बढ़ गया।”
किन जांचों की सुविधा नहीं उपलब्ध
  • हार्ट से संबंधित पैथोलॉजी
  • कलर डॉप्लर, ईको, टीएमटी
  • EEG, एलर्जी टेस्ट
  • मेमोग्राफी, फिस्टुला, IVP, HSG, बॅरियम, पेट के नसों की जांच
  • पेशाब में रुकावट के लिए विशेष एक्स-रे
  • एमआरआई
अस्पताल प्रशासन की प्रतिक्रिया

सीएमएस डॉ. एच.के. मिश्रा ने कहा,

“मेडिकल कॉलेज में अधिकतर जांच सुविधाएं उपलब्ध हैं। जो जांचें फिलहाल शुरू नहीं हो सकी हैं, उनके लिए प्रक्रिया प्राचार्य स्तर पर चल रही है। जल्द ही शेष सेवाएं भी शुरू कर दी जाएंगी, जिससे मरीजों को राहत मिलेगी।”

इसे भी पढ़े : पूर्व कुलपति हादसे की दुखद कड़ी पूरी: घायल चालक वैभव मिश्र ने भी तोड़ा दम

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “देवरिया मेडिकल कॉलेज में नहीं उपलब्ध कई विशेष जांच सुविधाएं, मरीजों को झेलनी पड़ रही आर्थिक मुश्किलें”

Leave a Reply