द देवरिया न्यूज़ : देवरिया जनपद न्यायालय परिसर में शुक्रवार को 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में जनपद न्यायाधीश राम मिलन सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर न्यायिक अधिकारियों, जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और न्यायालय कर्मियों की उपस्थिति रही। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गाया गया और सभी ने देश के प्रति अपनी निष्ठा दोहराई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए न्यायाधीश राम मिलन सिंह ने कहा कि संविधान न्यायपालिका को यह दायित्व देता है कि वह शासन की अन्य संस्थाओं को संविधानिक मर्यादाओं में बनाए रखे। उन्होंने न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारियों से राष्ट्र के प्रति समर्पण और सत्यनिष्ठा के साथ कार्य करने का आह्वान किया। साथ ही, एक न्यायसंगत सामाजिक और आर्थिक व्यवस्था स्थापित करने का संकल्प लेने की अपील की।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी ने सभी को शांति, एकता और समृद्धि की शुभकामनाएं दीं। उधर, जिला बार एसोसिएशन के कार्यालय पर भी स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा ने ध्वजारोहण किया और भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।
इसे भी पढ़े : जन्माष्टमी पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य: प्रशासन ने जारी किए निर्देश
➤ You May Also Like




































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































