Breaking News
ट्रेंडिंग न्यूज़देवरिया न्यूज़उत्तर प्रदेश न्यूज़राष्ट्रीय न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़राजनीतिक न्यूज़अपराधिक न्यूज़स्पोर्ट्स न्यूज़एंटरटेनमेंट न्यूज़बिज़नस न्यूज़टेक्नोलॉजी अपडेट लेटेस्ट गैजेट अपडेटमौसम

इमरान मसूद बोले—प्रियंका गांधी PM बनीं तो बांग्लादेश को मिलेगा निर्णायक जवाब, BJP का पलटवार

Published on: December 23, 2025
Imran Masood said-Priyanka Gandhi

द देवरिया न्यूज़,नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने मंगलवार को बड़ा राजनीतिक बयान देते हुए कहा कि अगर प्रियंका गांधी वाड्रा प्रधानमंत्री बनती हैं, तो वह बांग्लादेश से जुड़े मुद्दों को “निर्णायक तरीके” से निपटाएंगी। बांग्लादेश में हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचारों का हवाला देते हुए मसूद ने प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री बनाए जाने की वकालत की।

बीजेपी की ओर से प्रियंका गांधी पर बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा के मुद्दे पर पर्याप्त रूप से मुखर न होने के आरोपों को खारिज करते हुए इमरान मसूद ने कहा कि पिछली बार जब बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हुए थे, तब सबसे मुखर आवाज प्रियंका गांधी की ही थी

उन्होंने कहा,
“प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री बनाइए, फिर देखिए वह इंदिरा गांधी की तरह कैसे जवाब देती हैं।”


इंदिरा गांधी से की तुलना, ‘निर्णायक सबक’ की बात

इमरान मसूद ने आगे कहा कि जिस तरह इंदिरा गांधी ने 1971 में पाकिस्तान को दो हिस्सों में बांट दिया था, उसी तरह प्रियंका गांधी भी बांग्लादेश को ऐसा निर्णायक सबक सिखाएंगी कि वह भारत-विरोधी विचारधारा का केंद्र न बन सके।

जब उनसे पूछा गया कि प्रियंका के प्रधानमंत्री बनने की स्थिति में राहुल गांधी की भूमिका क्या होगी, तो मसूद ने कहा,
“राहुल गांधी भी कार्रवाई करेंगे। वे अलग नहीं हैं। राहुल और प्रियंका एक ही चेहरे की दो आंखें हैं। दोनों इंदिरा गांधी के पोते-पोती हैं, उन्हें अलग-अलग मत देखिए।”


BJP का पलटवार—राहुल गांधी पर से उठा भरोसा

इमरान मसूद के बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस के भीतर ही राहुल गांधी पर से भरोसा उठ चुका है।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पूनावाला ने कहा,
“कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने साफ तौर पर संकेत दे दिया है कि उन्हें अब राहुल गांधी पर भरोसा नहीं रहा। राहुल गांधी ने न सिर्फ जनता का समर्थन खोया है, बल्कि उनके अपने साथी भी उनसे दूर होते जा रहे हैं।”

उन्होंने तंज कसते हुए कहा,
“राहुल गांधी के पास न तो ‘जनमत’ है, न ‘संगत’ और न ही ‘जनपथ’ का समर्थन।”


कांग्रेस के भीतर नेतृत्व को लेकर उठ रहे सवाल

भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि कुछ दिन पहले ओडिशा कांग्रेस नेता मोहम्मद मोकिम ने भी सार्वजनिक रूप से कहा था कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे को नेतृत्व पदों से हटाकर प्रियंका गांधी को आगे लाया जाना चाहिए। हालांकि, इस बयान के बाद मोकिम को पार्टी से निलंबित कर दिया गया।

पूनावाला ने कहा,
“यह साफ दिखाता है कि कांग्रेस में किसी को भी राहुल गांधी पर भरोसा नहीं है, लेकिन जो इस बात को खुले तौर पर कहता है, उसे सजा दी जाती है।”


बांग्लादेश मुद्दे पर सियासी संग्राम तेज

बांग्लादेश में हिंदुओं पर कथित अत्याचार और वहां के हालात को लेकर अब भारत की घरेलू राजनीति में भी तीखी बहस शुरू हो गई है। कांग्रेस जहां प्रियंका गांधी के नेतृत्व को आगे बढ़ाने की बात कर रही है, वहीं बीजेपी इसे कांग्रेस के अंदरूनी नेतृत्व संकट का प्रमाण बता रही है।


इसे भी पढ़ें : इसरो आज लॉन्च करेगा अमेरिका का ‘ब्लूबर्ड ब्लॉक-2’ सैटेलाइट, 24 घंटे की उलटी गिनती शुरू

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply