द देवरिया न्यूज़,इस्लामाबाद/लंदन। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के संस्थापक इमरान खान के बेटों सुलेमान और कासिम खान ने अपने पिता की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने दावा किया है कि जेल में बंद इमरान खान की जान को खतरा है और उन्हें डर है कि वे शायद अपने पिता को फिर कभी न देख पाएं।
स्काई न्यूज के कार्यक्रम द वर्ल्ड विद याल्दा हकीम में बातचीत के दौरान दोनों ने आरोप लगाया कि इमरान खान को जेल के भीतर डेथ सेल जैसी परिस्थितियों में रखकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान तेजी से सैन्य तानाशाही की ओर बढ़ रहा है।
जेल में अमानवीय हालात का आरोप
कासिम खान ने बताया कि उन्हें एक महीने से अधिक समय से अपने पिता से बात करने का मौका नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि इमरान खान पिछले दो साल से अधिक समय से अकेले एक सेल में बंद हैं, जहां उन्हें गंदा पानी दिया जा रहा है। उनके आसपास ऐसे कैदी रखे गए हैं जो गंभीर बीमारियों, खासकर हेपेटाइटिस, से जूझ रहे हैं।
कासिम ने कहा, “हालात बेहद खराब हैं। वह पूरी तरह से इंसानी संपर्क से अलग-थलग हैं। अब हमें डर लगने लगा है कि शायद हम उन्हें फिर कभी न देख पाएं।” उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब एक सुनियोजित “साइकोलॉजिकल टॉर्चर” का हिस्सा है और जेल गार्ड्स को भी इमरान खान से बात करने की इजाजत नहीं है।
डेथ सेल में रखने का दावा
सुलेमान खान ने अपने पिता की कोठरी को डेथ सेल करार देते हुए कहा कि इमरान खान दिन के करीब 23 घंटे उसी सेल में बिताते हैं। उन्होंने दावा किया कि सेना के एक प्रवक्ता ने हाल ही में घोषणा की थी कि इमरान खान को पूरी तरह आइसोलेशन में रखा गया है। सुलेमान ने कहा कि जिन हालात में उन्हें रखा गया है, वे अंतरराष्ट्रीय कानूनों और मानवाधिकार मानकों का उल्लंघन हैं।
अगस्त 2023 से जेल में बंद
इमरान खान अगस्त 2023 से रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं। उन्हें प्रधानमंत्री रहते मिले तोहफों को अवैध तरीके से बेचने के मामले में तीन साल की सजा सुनाई गई थी। इसके अलावा भी उन पर कई मामलों में दोष सिद्ध होने का दावा किया गया है। हालांकि, इमरान खान सभी आरोपों को खारिज करते हुए इन्हें राजनीतिक साजिश बताते रहे हैं।
कासिम खान ने कहा कि उनके पिता कभी किसी तरह की “डील” नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, “वह अपनी पार्टी के सदस्यों को जेल में सड़ने के लिए छोड़ने वाले नहीं हैं। वह खुद इन हालात में रहना स्वीकार कर लेंगे, लेकिन समझौता नहीं करेंगे।”
सरकार ने आरोपों को किया खारिज
वहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के प्रवक्ता मुशर्रफ जैदी ने इमरान खान को एकांत में रखने के आरोपों से इनकार किया है। जैदी ने स्काई न्यूज से कहा कि इमरान खान लगभग 860 दिनों से जेल में हैं और इस दौरान उनसे 870 बार मुलाकातें हो चुकी हैं, जबकि नियम के अनुसार उन्हें सप्ताह में केवल एक बार मिलने की अनुमति है।
इसे भी पढ़ें : होमवर्क को लेकर डांट से आहत 14 वर्षीय किशोर ने नौवीं मंजिल से कूदकर दी जान, मां ने जताई हत्या की आशंका
➤ You May Also Like

























































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































