Breaking News
ट्रेंडिंग न्यूज़देवरिया न्यूज़उत्तर प्रदेश न्यूज़राष्ट्रीय न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़राजनीतिक न्यूज़अपराधिक न्यूज़स्पोर्ट्स न्यूज़एंटरटेनमेंट न्यूज़बिज़नस न्यूज़टेक्नोलॉजी अपडेट लेटेस्ट गैजेट अपडेटमौसम

गोरखपुर: निर्माणाधीन मकान की छत पर हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 12वीं की छात्रा की मौत, मां के सामने तड़पती रही बेटी

Published on: September 15, 2025
Gorakhpur House under construction
द देवरिया न्यूज़ गोरखपुर। गुलरिहा थाना क्षेत्र के मोगलहा में रविवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसे में 12वीं कक्षा की छात्रा की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब छात्रा अपनी मां के साथ निर्माणाधीन मकान का काम देखने गई थी। मां की आंखों के सामने बेटी ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया। घटना के बाद से मां बेसुध है और बार-बार बेहोश हो जा रही है।
हादसे का पूरा घटनाक्रम
जानकारी के अनुसार, राजी सेमरा नंबर दो की रहने वाली शशिबाला मौर्या, जो एक सरकारी विद्यालय में शिक्षिका हैं, मोगलहा स्थित जेमिनी पैराडाइज अपार्टमेंट के सामने नया मकान बनवा रही थीं। रविवार को छुट्टी के दिन वह अपने बच्चों के साथ निर्माण कार्य देखने गई थीं। उनकी 18 वर्षीय बेटी साक्षी उर्फ प्रज्ञा भी उनके साथ थी, जो मोगलहा स्थित सेंट पॉल स्कूल में 12वीं की छात्रा थी।
बताया जा रहा है कि मकान की दूसरी मंजिल की छत से महज चार फीट ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। साक्षी जब छत पर काम देखने गई तो बिजली के खुले तार के संपर्क में आ गई। वह बुरी तरह झुलस गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
मां की आंखों के सामने हुआ हादसा
शशिबाला मौर्या ने बताया कि वे ग्राउंड फ्लोर पर काम देख रही थीं, जबकि साक्षी ऊपर छत पर चली गई थी। कुछ देर बाद उन्होंने देखा कि साक्षी छत से नीचे झांक रही थी और तभी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। बेटी को तड़पते देख सड़क से गुजर रहे लोग चिल्लाने लगे। शोर सुनकर शशिबाला छत की ओर दौड़ीं। पास के लोगों ने प्लास्टिक के पाइप से करंट से झुलस रही साक्षी को अलग किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। शशिबाला ने बेटी को काफी देर तक हिलाया-झकझोरा, लेकिन वह जान चुकी थी कि अब बेटी नहीं रही।
पति के बाद बेटी की भी मौत, मां बेसुध
बताया गया कि शशिबाला के पति विजय मौर्या का पहले ही निधन हो चुका है। अब इकलौती बेटी की इस दर्दनाक मौत ने उन्हें पूरी तरह तोड़ दिया है। वह बार-बार चीख-चीखकर यही कह रही हैं: “अब मैं बिल्कुल अकेली हो गई हूं।”
पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही गुलरिहा थाना प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बिजली विभाग पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि इतनी खतरनाक हाईटेंशन लाइन रिहायशी क्षेत्र के ऊपर से गुजर रही है, जो पहले से ही हादसे को न्योता दे रही थी। इस संबंध में अधीक्षण अभियंता (शहरी) लोकेंद्र बहादुर सिंह ने कहा, “हाईटेंशन तार की चपेट में आकर युवती की मौत दुखद है। निर्माण कार्य के दौरान विद्युत विभाग को सूचना दी जानी चाहिए थी। विभागीय स्तर पर जांच की जाएगी और पीड़ित परिवार को नियमानुसार सहायता राशि प्रदान की जाएगी।”

इसे भी पढ़े : हाटा में तालाब में डूबने से 14 वर्षीय किशोर की मौत, दोस्तों के साथ गया था नहाने

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply