ट्रेंडिंग न्यूज़देवरिया न्यूज़उत्तर प्रदेश न्यूज़राष्ट्रीय न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़राजनीतिक न्यूज़अपराधिक न्यूज़स्पोर्ट्स न्यूज़एंटरटेनमेंट न्यूज़बिज़नस न्यूज़टेक्नोलॉजी अपडेट लेटेस्ट गैजेट अपडेटमौसम
Breaking News
---Advertisement---

Ethanol Blending: पेट्रोल में अब 27% इथेनॉल मिश्रण की तैयारी, नाम होगा E27

Published on: July 18, 2025
Ethanol Blending Petrol
---Advertisement---
द देवरिया न्यूज़ : भारत सरकार ने पेट्रोल में 20 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य हाल ही में हासिल कर लिया है। अब सरकार इस मिश्रण को और बढ़ाकर 27 प्रतिशत करने की तैयारी में है। नए मिश्रित ईंधन को E27 कहा जाएगा।

BIS को दिए गए निर्देश

इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए सरकार ने भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) (बीआईएस) को ई-27 ईंधन के लिए जरूरी मानक बनाने का निर्देश दिया है। अधिकारियों के मुताबिक, इस संबंध में पहला राउंड परामर्श अगले हफ्ते होने वाला है।
इंजन में बदलाव के लिए हो रहा शोध
वहीं, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने देश की प्रमुख वाहन परीक्षण और सर्टिफिकेशन एजेंसी ARAI को कहा है कि वे पेट्रोल में 27 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रण के इस्तेमाल के लिए इंजनों में जरूरी बदलाव और तकनीकी रिसर्च करें।

देश की ऊर्जा नीति के लिए अहम कदम

यह पूरा मामला इसलिए भी खास है क्योंकि सरकार के सचिवों का एक सशक्त समूह जल्द ही पेट्रोल में इथेनॉल की हिस्सेदारी बढ़ाने की रूपरेखा पर अपनी रिपोर्ट सौंप सकता है। इस योजना के पीछे मकसद भारत की तेल आयात पर निर्भरता घटाना और किसानों की आय बढ़ाना है।
डीजल में भी मिश्रण की तैयारी
उपभोक्ता मामलों के विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बीआईएस जल्द ही डीजल में 10 प्रतिशत आइसोब्यूटानॉल (IBA) मिश्रण वाले ईंधन के लिए भी मानक तय करेगा। अधिकारी ने कहा, “सरकार का ध्यान वैकल्पिक ईंधन पर है। E27 और डीजल में IBA मिश्रण दोनों के मानकों को अंतिम रूप से तय करने से पहले सभी संबंधित पक्षों से चर्चा की जाएगी, लेकिन यह हमारे प्राथमिकता सूची में है।”
डीजल इंजनों के लिए भी संभावनाएं
अधिकारियों के अनुसार, डीजल में 10 प्रतिशत IBA मिलावट एक संभावित बायोफ्यूल विकल्प हो सकता है। जिसका इस्तेमाल डीजल इंजनों में किया जा सकेगा। हालांकि, इसके लिए इंजनों में कुछ तकनीकी बदलाव की जरूरत पड़ सकती है। जो इंजन के प्रकार और उसकी कार्यशैली पर निर्भर करेगा।
E100 वाहनों के लिए नियम जारी
इसके साथ ही, सड़क परिवहन मंत्रालय ने 100 प्रतिशत इथेनॉल (E100) से चलने वाले वाहनों के निर्माण और उनके पंजीकरण को अनुमति देने के लिए ड्राफ्ट नियम भी जारी कर दिए हैं। मंत्रालय ने इन नियमों पर सभी हितधारकों से सुझाव और राय मांगी है।

इसे भी पढ़े : कावासाकी निंजा ZX-6R की दुनियाभर में वापसी, जानें क्या खामी आई सामने

अवश्य पढ़े >>

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “Ethanol Blending: पेट्रोल में अब 27% इथेनॉल मिश्रण की तैयारी, नाम होगा E27”

Leave a Comment