Breaking News
ट्रेंडिंग न्यूज़देवरिया न्यूज़उत्तर प्रदेश न्यूज़राष्ट्रीय न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़राजनीतिक न्यूज़अपराधिक न्यूज़स्पोर्ट्स न्यूज़एंटरटेनमेंट न्यूज़बिज़नस न्यूज़टेक्नोलॉजी अपडेट लेटेस्ट गैजेट अपडेटमौसम

देवरिया में दीपावली की धूम: तीन करोड़ के पटाखे फूटे, फूल कारोबारियों ने किया एक करोड़ का व्यवसाय

Published on: October 21, 2025
Diwali celebration in Deoria
द देवरिया न्यूज़ : रोशनी, उल्लास और उत्साह से भरपूर दीपावली का पर्व सोमवार रात जिलेभर में धूमधाम से मनाया गया। देवरिया शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक हर ओर दीपों की जगमगाहट और पटाखों की आवाजों से आकाश गूंज उठा। लोगों ने इस अवसर पर करीब तीन करोड़ रुपये के पटाखे जलाए, जबकि फूल कारोबारियों ने एक करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार किया।

होलसेल पटाखा विक्रेताओं के अनुसार, दीपावली से पहले ही बाजार में पटाखों की जबरदस्त मांग देखने को मिली। पिछले एक सप्ताह में लगभग चार करोड़ रुपये के पटाखों की बिक्री हुई। इनमें से अधिकांश खरीद फुटकर दुकानदारों और ग्राहकों ने की। अनुमान है कि सोमवार रात लगभग तीन करोड़ रुपये के पटाखे जलाए गए।

त्योहार को देखते हुए जिला प्रशासन ने देवरिया शहर, सलेमपुर, भाटपाररानी, रुद्रपुर, बरहज और पथरदेवा सहित कई स्थानों पर अस्थायी पटाखा बाजार लगाए थे। सुरक्षा के लिए फायर ब्रिगेड और पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई थी ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

होलसेल व्यापारी गोविंद ने बताया कि महंगाई के बावजूद लोगों में उत्साह कम नहीं था। छोटे बच्चों के लिए फुलझड़ी, चकरी, अनार और रॉकेट की सबसे ज्यादा बिक्री हुई। वहीं, बड़े पटाखों की बिक्री में पिछले वर्ष की तुलना में करीब 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

दीपावली पर फूल बाजारों में भी खूब रौनक रही। फूल कारोबारी अजय कुमार ने बताया कि इस वर्ष गेंदा, गुलाब और रजनीगंधा की मांग सबसे अधिक रही। हालांकि दामों में 20 से 30 प्रतिशत तक वृद्धि हुई, फिर भी बिक्री पर इसका खास असर नहीं पड़ा। जिलेभर में करीब एक करोड़ रुपये से अधिक का फूल कारोबार हुआ।

मंदिरों, घरों और चौक-चौराहों को फूलों और रोशनी से सजाया गया। गेंदा माला 100 से 150 रुपये प्रति माला, जबकि गुलाब की पंखुड़ियां 200 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिकीं।
लोगों ने माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा के साथ अपने घरों को दीपों, रंगीन लाइटों और फूलों से सजाकर समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply