Breaking News
ट्रेंडिंग न्यूज़देवरिया न्यूज़उत्तर प्रदेश न्यूज़राष्ट्रीय न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़राजनीतिक न्यूज़अपराधिक न्यूज़स्पोर्ट्स न्यूज़एंटरटेनमेंट न्यूज़बिज़नस न्यूज़टेक्नोलॉजी अपडेट लेटेस्ट गैजेट अपडेटमौसम

देवरिया: शिक्षा को बताया ‘शेरनी का दूध’, संस्थापक दिवस पर बेटियों की शिक्षा को मिली प्राथमिकता

Published on: August 11, 2025
Deoria told about education

द देवरिया न्यूज़ : देवरिया जिले के रमावती धर्मनाथ कन्या इंटर कॉलेज, लार में रविवार को आयोजित संस्थापक दिवस समारोह में प्रदेश की ग्रामीण राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए इसे “शेरनी का दूध” बताया। उन्होंने कहा, “जो जितना शिक्षा रूपी दूध पिएगा, वह उतना ही दहाड़ेगा।” मंत्री ने अपने संबोधन में केंद्र और राज्य सरकार की शिक्षा नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि मोदी और योगी सरकारें शिक्षा क्षेत्र में व्यापक निवेश कर रही हैं, खासतौर पर बेटियों की शिक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है, ताकि वे समाज के हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकें।

उन्होंने विद्यालय के संस्थापक स्व. धर्मनाथ सिंह लारी को महान जननेता और समाज सुधारक बताते हुए कहा कि जब लार क्षेत्र में शिक्षा के साधन बहुत सीमित थे, तब लारी जी ने इस विद्यालय की स्थापना कर शिक्षा का दीप जलाया। उनके प्रयासों से आज क्षेत्र की बेटियां भी शिक्षा की मुख्यधारा में शामिल हो सकी हैं। सलेमपुर की एसडीएम दिशा श्रीवास्तव ने छात्रों को लक्ष्य निर्धारण और कठिन परिश्रम के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि “शिक्षा लड़कियों के प्रगति की सबसे सशक्त और सरल राह है।”


इसे भी पढ़े : कुशीनगर: सड़क पर गिरे व्यक्ति को कार ने रौंदा, मौत का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply