Breaking News
ट्रेंडिंग न्यूज़देवरिया न्यूज़उत्तर प्रदेश न्यूज़राष्ट्रीय न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़राजनीतिक न्यूज़अपराधिक न्यूज़स्पोर्ट्स न्यूज़एंटरटेनमेंट न्यूज़बिज़नस न्यूज़टेक्नोलॉजी अपडेट लेटेस्ट गैजेट अपडेटमौसम

देवरिया मेडिकल कॉलेज ने घटाई ब्लड बैंक दरें, अब बाहरी मरीजों को आधी कीमत पर मिलेगा खून

Published on: September 21, 2025
Deoria Medical College
द देवरिया न्यूज़ : महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक से अब बाहरी मरीजों को खून पहले से आधी कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने शुक्रवार को नई दर सूची जारी करते हुए इसकी जानकारी दी। इस निर्णय से गरीब और जरूरतमंद मरीजों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

भर्ती मरीजों को पहले की तरह मुफ्त

मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों के लिए रक्त पहले की तरह पूरी तरह निःशुल्क रहेगा। इन मरीजों से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। ब्लड बैंक में प्रतिदिन सैकड़ों जरूरतमंद मरीजों को रक्त उपलब्ध कराया जाता है, और यह सेवा अस्पताल में भर्ती लोगों को पहले की तरह जारी रहेगी।

बाहरी मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत

अब तक मेडिकल कॉलेज परिसर के बाहर स्थित सरकारी अस्पतालों और निजी चिकित्सालयों में भर्ती मरीजों को रक्त के लिए अपेक्षाकृत ज्यादा शुल्क देना पड़ता था। जहां पहले होल ब्लड और पैक्ड रेड सेल्स के लिए 2100 रुपये प्रति यूनिट चार्ज किया जाता था, वहीं अब इसे घटाकर मात्र 1050 रुपये कर दिया गया है।

इसी तरह, फ्रेश फ्रोजन प्लाज्मा और रैंडम डोनर प्लेटलेट कंसस्ट्रेट की दर भी पहले 600 रुपये प्रति यूनिट थी, जिसे घटाकर 300 रुपये कर दिया गया है। इससे गंभीर रूप से बीमार मरीजों, थैलेसीमिया, डेंगू और बड़ी सर्जरी के मरीजों को आर्थिक रूप से बड़ी राहत मिलेगी।

मरीजों पर घटेगा आर्थिक बोझ

मेडिकल कॉलेज प्रशासन का कहना है कि यह कदम मरीजों के आर्थिक बोझ को कम करने के लिए उठाया गया है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि खून की दरें लंबे समय से पुरानी सूची के आधार पर वसूली जा रही थीं, जबकि आसपास के कई सरकारी मेडिकल कॉलेजों में ये दरें अपेक्षाकृत कम थीं। नई दर सूची लागू होने से देवरिया और आसपास के जिलों के मरीजों को अब अधिक किफायती दरों पर रक्त मिल सकेगा।

जनहित में सराहनीय कदम


स्वास्थ्य विशेषज्ञों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस निर्णय का स्वागत किया है। उनका कहना है कि कई बार गरीब मरीज महंगे ब्लड चार्ज के कारण समय पर रक्त नहीं खरीद पाते थे और इलाज प्रभावित हो जाता था। दरें घटने से रक्त की उपलब्धता और मरीजों की पहुंच दोनों में सुधार होगा।

रक्तदान को लेकर भी अपील
ब्लड बैंक प्रभारी ने आम लोगों से अधिक से अधिक रक्तदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि ब्लड बैंक में पर्याप्त स्टॉक बनाए रखने के लिए स्वैच्छिक रक्तदान जरूरी है। नई दरों के लागू होने के बाद मांग में वृद्धि हो सकती है, इसलिए लोगों को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए।

नई दर सूची के लागू होते ही ब्लड बैंक में रक्त की मांग बढ़ने की संभावना है। यह कदम देवरिया मेडिकल कॉलेज को जिले और आसपास के क्षेत्रों के मरीजों के लिए और अधिक भरोसेमंद स्वास्थ्य केंद्र बना देगा।


इसे भी पढ़े : महुआपाटन में प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई से हड़कंप, सपा ने दिया आंदोलन का अल्टीमेटम

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “देवरिया मेडिकल कॉलेज ने घटाई ब्लड बैंक दरें, अब बाहरी मरीजों को आधी कीमत पर मिलेगा खून”

Leave a Reply