Breaking News
ट्रेंडिंग न्यूज़देवरिया न्यूज़उत्तर प्रदेश न्यूज़राष्ट्रीय न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़राजनीतिक न्यूज़अपराधिक न्यूज़स्पोर्ट्स न्यूज़एंटरटेनमेंट न्यूज़बिज़नस न्यूज़टेक्नोलॉजी अपडेट लेटेस्ट गैजेट अपडेटमौसम

देवरिया मेडिकल कॉलेज में क्रिटिकल केयर यूनिट निर्माण को मिली रफ्तार, जमीन विवाद सुलझा

Published on: August 28, 2025
Deoria Medical College
द देवरिया न्यूज़ : देवरिया मेडिकल कॉलेज में निर्माणाधीन 50 बेड की क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) परियोजना को नई गति मिल गई है। लंबे समय से जमीन की कमी के कारण अटकी यह परियोजना अब तेजी से आगे बढ़ रही है। जमीन की उपलब्धता से निर्माण कार्य में तेजी आई है, जिससे जिले में गंभीर रोगियों को हायर सेंटर रेफर करने की आवश्यकता कम होगी। खासकर हार्ट अटैक जैसे मामलों में मरीजों को तत्काल इलाज मिल सकेगा।
पुरानी इमारत खाली कराई, जमीन का रास्ता साफ
क्रिटिकल केयर यूनिट के लिए कुल 4159.86 वर्ग मीटर भूमि की आवश्यकता थी, जिसमें से अब तक केवल 75% भूमि ही उपलब्ध हो सकी थी। शेष 25% भूमि पुराने जिला अस्पताल परिसर में संचालित केंद्रीय औषधि भंडार के कब्जे में थी। अब मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने औषधि भंडार को अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया है, जिससे पुराने भवन के ध्वस्तीकरण का कार्य शुरू हो गया है और पूरी भूमि उपलब्ध हो गई है।
2026 तक पूरा होगा निर्माण, 35% कार्य पूर्ण
करीब 35% निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और परियोजना को अगस्त 2026 तक पूरा किए जाने की संभावना है। तीन मंजिला क्रिटिकल केयर यूनिट में ग्राउंड फ्लोर पर माइनर ऑपरेशन थियेटर, स्क्रीनिंग एरिया, एग्जामिनेशन रूम, आइसोलेशन रूम और वेटिंग एरिया की व्यवस्था होगी। इसके अलावा टॉयलेट, इंजेक्शन रूम, डायलिसिस यूनिट, स्टाफ रूम, ड्यूटी रूम, लिफ्ट, लॉबी, कॉरिडोर जैसी आवश्यक सुविधाएं भी तैयार की जा रही हैं।
आईसीयू और आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा भवन
दूसरी मंजिल पर ICU, CCU, नर्सिंग स्टेशन, काउंसलिंग रूम, बफर जोन, चेंजिंग रूम, रैम्प, गैलरी आदि का ढांचा तैयार हो चुका है। भवन के पूरब दिशा में 10 मीटर लंबा और 8 मीटर चौड़ा पोर्च, 6 मीटर चौड़ी सड़क और अन्य बुनियादी संरचनाएं भी बनाई जा रही हैं।
अभी ग्राउंड फ्लोर पर डोनेटिंग रूम, चेंजिंग रूम, मैटरनिटी रूम (दो बेड), अल्ट्रासाउंड रूम, नर्सिंग स्टेशन और स्टाफ रूम का निर्माण शेष है। वहीं, फर्स्ट और सेकंड फ्लोर पर आइसोलेशन वार्ड, पोस्ट ओटी, दो ओटी, मेडिकल उपकरण रखने के लिए स्पेशल रूम, इंचार्ज रूम आदि बनाए जाएंगे।

इसे भी पढ़े : करोड़ों की हेराफेरी! पूर्व प्रधान पर लगे गंभीर आरोप, DM ने मांगी 15 दिन में रिपोर्ट

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply