Breaking News
ट्रेंडिंग न्यूज़देवरिया न्यूज़उत्तर प्रदेश न्यूज़राष्ट्रीय न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़राजनीतिक न्यूज़अपराधिक न्यूज़स्पोर्ट्स न्यूज़एंटरटेनमेंट न्यूज़बिज़नस न्यूज़टेक्नोलॉजी अपडेट लेटेस्ट गैजेट अपडेटमौसम

देवरिया मेडिकल कॉलेज में बड़ा हादसा टला, जर्जर ओपीडी की छत का हिस्सा गिरा

Published on: August 17, 2025
Deoria Medical College
द देवरिया न्यूज़ : देवरिया के महर्षि देवरहवा मेडिकल कॉलेज में शनिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। दोपहर के वक्त पुराने भवन की ओपीडी में छत का जर्जर हिस्सा अचानक ढह गया, जिससे वहां हड़कंप मच गया।
जब छत गिरी, मरीजों में मचा हड़कंप
घटना उस समय हुई जब सीएमएस डॉ. एच.के. मिश्रा मरीजों की जांच कर रहे थे। छत से मलबा गिरते ही वहां मौजूद मरीज और उनके परिजन दहशत में आ गए। अफरा-तफरी के माहौल के बीच राहत की बात रही कि कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ।
भवन की हालत बेहद खराब
मेडिकल कॉलेज स्टाफ के अनुसार, पुराना ओपीडी भवन बेहद जर्जर हो चुका है। प्लास्टर और छत के टुकड़े अक्सर गिरते रहते हैं, जिससे रोजाना खतरा बना रहता है।
डॉक्टरों को करना पड़ रहा है जोखिम में काम
मेडिकल कॉलेज में संसाधनों की भारी कमी के कारण चिकित्सकों को पुराने भवन में ही बैठकर मरीजों को देखना पड़ता है। डॉक्टरों और मरीजों की सुरक्षा को लेकर अब सवाल खड़े हो रहे हैं।
प्रशासन को भेजी गई रिपोर्ट
सीएमएस डॉ. एच.के. मिश्रा ने बताया कि घटना की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है और जल्द से जल्द समाधान की उम्मीद जताई है।
स्थानीय लोगों की मांग
स्थानीय लोगों और मरीजों के परिजनों ने पुराने भवन की तत्काल मरम्मत या वैकल्पिक ओपीडी की व्यवस्था की मांग की है ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो।

इसे भी पढ़े : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के दिग्गज बॉब सिम्पसन का 89 वर्ष की उम्र में निधन

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply