Breaking News
ट्रेंडिंग न्यूज़देवरिया न्यूज़उत्तर प्रदेश न्यूज़राष्ट्रीय न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़राजनीतिक न्यूज़अपराधिक न्यूज़स्पोर्ट्स न्यूज़एंटरटेनमेंट न्यूज़बिज़नस न्यूज़टेक्नोलॉजी अपडेट लेटेस्ट गैजेट अपडेटमौसम

देवरिया: लार पुलिस को बड़ी सफलता, ट्रक से 450 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

Published on: August 21, 2025
Deoria Lar Police
द देवरिया न्यूज़ : लार थाना क्षेत्र की पुलिस ने सोमवार को मेहरौना चेक पोस्ट पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 450 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। शराब से लदा ट्रक पंजाब से बिहार ले जाया जा रहा था। इस मामले में दो तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया गया है। बरामद शराब की अनुमानित बाजार कीमत लगभग ₹26 लाख बताई जा रही है।
पुलिस को मुखबिर से मिली थी सूचना
20 अगस्त को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक के जरिए बड़ी मात्रा में शराब तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर ट्रक नंबर UP 25 BT 9727 को मेहरौना चेक पोस्ट पर रोका गया। तलाशी में ट्रक से 450 पेटी (3949.2 लीटर) पंजाब निर्मित रॉयल स्टैग ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान
पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है:
  • डबलू कुमार, निवासी जगन्नाथपुर, हाल पता रामदयालपुर, मुजफ्फरपुर (बिहार)
  • अमन कुमार, निवासी वार्ड नंबर 1, जगन्नाथपुर, मुजफ्फरपुर (बिहार)
कानूनी कार्रवाई शुरू
लार थाना में आबकारी अधिनियम की धारा 60/63 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) सुनील कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और मामले की गहन जांच जारी है।

इसे भी पढ़े : बघौचघाट: साइबर ठगों ने युवक के खाते से उड़ाए 99 हजार रुपये, सिम स्वैप कर फोन पे से किया ट्रांजैक्शन

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply