Breaking News
ट्रेंडिंग न्यूज़देवरिया न्यूज़उत्तर प्रदेश न्यूज़राष्ट्रीय न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़राजनीतिक न्यूज़अपराधिक न्यूज़स्पोर्ट्स न्यूज़एंटरटेनमेंट न्यूज़बिज़नस न्यूज़टेक्नोलॉजी अपडेट लेटेस्ट गैजेट अपडेटमौसम

ट्रक की टक्कर से देवरिया पुलिस की टीम घायल, दो दरोगा की हालत गंभीर

Published on: August 11, 2025
Deoria due to truck collision
द देवरिया न्यूज़ : बिहार के औरंगाबाद जिले के शेरघाटी के पास शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। देवरिया जिले की महुआडीह पुलिस टीम, जो एक लापता किशोरी को पश्चिम बंगाल से बरामद कर ला रही थी, उनकी कार को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में दो दारोगा समेत कुल नौ लोग घायल हो गए।
कैसे हुआ हादसा?
महुआडीह थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बुधवार को 16 वर्षीय बेटी की गुमशुदगी की तहरीर दी थी। जांच में पता चला कि किशोरी की एक सहेली ने उसे इंस्टाग्राम के ज़रिए पश्चिम बंगाल की एक युवती से संपर्क कराया था, जिसके बाद वह घर से चली गई। लोकेशन ट्रेस करने पर किशोरी की मौजूदगी आसनसोल (पश्चिम बंगाल) में पाई गई। इसके बाद महुआडीह पुलिस की एक टीम — जिसमें दारोगा चंद्रशेखर यादव और संतोष मौर्या, सिपाही राकेश यादव, सौरभ चौबे, महिला सिपाही सरिता और बिंदु, वाहन चालक दीपक यादव और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे — आसनसोल पहुंची। टीम ने वहां से किशोरी को सकुशल बरामद किया और तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया।
लौटते समय हुआ हादसा
टीम जब किशोरी और हिरासत में लिए गए आरोपियों को लेकर देवरिया लौट रही थी, उसी दौरान शेरघाटी के समीप एक ट्रक ने पुलिस वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सभी घायल पुलिसकर्मियों और अन्य को तत्काल औरंगाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्राथमिक इलाज के बाद वापसी
प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस टीम फिर से देवरिया के लिए रवाना हो गई। बरामद किशोरी और तीनों आरोपितों को महुआडीह थाने लाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी है और मामले की जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़े : रक्षाबंधन पर गोरखपुर की छात्राओं ने राष्ट्रपति को बांधी राखी, मिला स्नेह और प्रेरणा का संदेश

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply