Breaking News
ट्रेंडिंग न्यूज़देवरिया न्यूज़उत्तर प्रदेश न्यूज़राष्ट्रीय न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़राजनीतिक न्यूज़अपराधिक न्यूज़स्पोर्ट्स न्यूज़एंटरटेनमेंट न्यूज़बिज़नस न्यूज़टेक्नोलॉजी अपडेट लेटेस्ट गैजेट अपडेटमौसम

देवरिया : मोतीपुर गाँव में मौत बनकर लटक रहे बिजली के तार, ग्रामीणों में दहशत

Published on: September 30, 2025
Deoria Death in Motipur village
द देवरिया न्यूज़ : जिले के मोतीपुर गाँव के कई रिहायशी मोहल्लों में घरों के ऊपर से गुजरते हाईटेंशन तार ग्रामीणों के जीवन के लिए खतरा बने हुए हैं। कहीं 450 वोल्टेज तो कहीं 11 हजार वोल्टेज की बिजली लाइनें मकानों की छतों और आंगनों के ठीक ऊपर से गुजर रही हैं। स्थिति इतनी भयावह है कि कई जगहों पर ये तार बांस-बल्लियों के सहारे टिकाए गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इन तारों की वजह से हर पल मौत दस्तक देती नजर आती है।
गाँव वालों ने बताया कि इन खतरनाक तारों की वजह से हादसों का सिलसिला रुक नहीं रहा है। लगभग हर महीने किसी न किसी परिवार को इस समस्या की मार झेलनी पड़ती है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार बिजली विभाग को इस समस्या से अवगत कराया गया, यहां तक कि लिखित शिकायतें भी दी गईं, लेकिन विभाग की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया। नतीजतन, ग्रामीणों में गहरी नाराज़गी और असुरक्षा की भावना है।
मोतीपुर के लोगों ने अब इस समस्या का स्थायी समाधान तलाशने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी संपर्क साधना शुरू कर दिया है। गाँव के प्रधान प्रत्याशी वासिम अहमद ने ग्रामीणों के साथ मिलकर कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही और क्षेत्रीय अभियंता से मदद की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि अगर समय रहते इन तारों को दुरुस्त नहीं किया गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, जिससे गाँव में जनहानि की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
गाँव के निवासी बताते हैं कि वर्षों से यह समस्या बनी हुई है। पुराने समय में जब आबादी कम थी, तब इन तारों का असर इतना नहीं दिखता था। लेकिन अब गाँव में नए मकान बन गए हैं और आबादी भी तेजी से बढ़ी है। ऐसे में बिजली की लाइनें सीधे लोगों के घरों के ऊपर से गुजरने लगी हैं। इससे न केवल लोगों की जान को खतरा है, बल्कि आगजनी जैसी घटनाओं की संभावना भी बनी रहती है।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और बिजली विभाग से तत्काल प्रभाव से हस्तक्षेप करने की मांग की है। उनकी मांग है कि इन हाईटेंशन तारों को या तो हटा दिया जाए या फिर सुरक्षित तरीके से दुरुस्त किया जाए, ताकि लोग निश्चिंत होकर अपने घरों में रह सकें। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो वे सामूहिक रूप से आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उनका मानना है कि सरकार और विभाग का दायित्व है कि लोगों की जान को खतरे से बचाया जाए और उन्हें सुरक्षित माहौल दिया जाए।

इसे भी पढ़ें : अंगूठा लगवाने के बाद कॉर्डधारकों को कोटेदार ने नहीं दिया अनाज

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “देवरिया : मोतीपुर गाँव में मौत बनकर लटक रहे बिजली के तार, ग्रामीणों में दहशत”

Leave a Reply