द देवरिया न्यूज़ : जिले में आवागमन को सुगम बनाने और माल परिवहन में तेजी लाने के लिए बड़ी योजना पर काम शुरू हो गया है। करीब 200 करोड़ रुपये की लागत से एक रोड ओवरब्रिज (आरओबी) सहित चार नए पुलों का निर्माण प्रस्तावित है। इन पुलों के बन जाने से लोगों का कीमती समय बचेगा और सड़क जाम से राहत मिलेगी।
शहर को मिलेगा जाम से निजात
शहर से सटे महुआनी सोनूघाट रोड पर पड़री मल्ल गांव के पास रेलवे ढाला संख्या 127 पर आरओबी का प्रस्ताव तैयार हो चुका है। इस सड़क पर सालाना एक लाख से अधिक वाहन गुजरते हैं, जिनमें अधिकतर भारी वाहन होते हैं। ये गाड़ियां कसया बाइपास से होकर महुआनी चौराहा होते हुए सोनूघाट पहुंचती हैं। ढाला बंद होने पर यहां घंटों तक जाम लग जाता है। रेलवे और जिला प्रशासन ने इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने के लिए आरओबी बनाने का निर्णय लिया है।
940 मीटर लंबा होगा आरओबी
यह आरओबी लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा। इसकी लंबाई 940 मीटर और चौड़ाई 11.5 मीटर होगी। पैदल यात्रियों की सुविधा के लिए पुल पर फुटपाथ भी बनाया जाएगा। इसके अलावा पुल में करीब 32 पाए तैयार किए जाएंगे और पूरी संरचना पर आधुनिक स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी, जिससे रात में भी आवागमन सुरक्षित और आसान रहेगा।
अनुमोदन के बाद शुरू होगा निर्माण
जेई आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि आरओबी का विस्तृत प्रस्ताव तैयार हो चुका है और स्वीकृति के लिए भेजा गया है। स्वीकृति मिलने के बाद सेतु निगम की ओर से निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। वहीं, एनईआर वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने कहा कि सेतु निगम के स्तर से जरूरी तैयारियां की जा रही हैं।
जिले में सड़कों का जाल बिछ रहा है
जिले में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए लगातार काम हो रहा है। बाइपास समेत तीन नए राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माणाधीन हैं। कसया ढाला पर अंडरपास की स्वीकृति पहले ही मिल चुकी है। पुलों और सड़कों के बन जाने से न केवल आम लोगों को राहत मिलेगी, बल्कि माल ढुलाई भी तेज होगी और औद्योगिक विकास को गति मिलेगी।
इसे भी पढ़े : देवरिया मेडिकल कॉलेज ने घटाई ब्लड बैंक दरें, अब बाहरी मरीजों को आधी कीमत पर मिलेगा खून
➤ You May Also Like




















































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































