Breaking News
ट्रेंडिंग न्यूज़देवरिया न्यूज़उत्तर प्रदेश न्यूज़राष्ट्रीय न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़राजनीतिक न्यूज़अपराधिक न्यूज़स्पोर्ट्स न्यूज़एंटरटेनमेंट न्यूज़बिज़नस न्यूज़टेक्नोलॉजी अपडेट लेटेस्ट गैजेट अपडेटमौसम

पारिवारिक विवाद में खौफनाक कदम: देवरिया में पिता ने तीन मासूम बच्चों को जहर मिली चाय पिलाई, खुद भी पीकर हालत गंभीर

Published on: December 22, 2025
Creepy in family dispute
द देवरिया न्यूज़,देवरिया : जिले के भाटपाररानी थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। भरौली बाजार गांव निवासी 25 वर्षीय युवक रानू गोंड ने पारिवारिक कलह और मानसिक तनाव में आकर अपने तीन मासूम बच्चों को जहर मिली चाय पिला दी और बाद में स्वयं भी वही जहरीली चाय पी ली। इस घटना के बाद चारों की हालत गंभीर हो गई, जिन्हें आनन-फानन में देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रानू गोंड का अपनी पत्नी रमावती से पिछले कई दिनों से घरेलू विवाद चल रहा था। रानू का आरोप था कि उसकी पत्नी बीते पांच दिनों से न तो भोजन बना रही थी और न ही घर के अन्य कामकाज कर रही थी। इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच रोजाना झगड़े हो रहे थे। लगातार पारिवारिक तनाव और मानसिक दबाव में रहने के कारण रानू का मानसिक संतुलन बिगड़ता चला गया।
बताया जा रहा है कि इसी तनावपूर्ण स्थिति में रानू ने यह आत्मघाती कदम उठाया। उसने घर में बनी चाय में जहर मिला दिया और अपने तीनों बच्चों—श्याम (4 वर्ष), माधुरी (2 वर्ष) और सबसे छोटे बेटे सुंदर (18 माह)—को वह चाय पिला दी। बच्चों को चाय पिलाने के बाद रानू ने स्वयं भी वही जहर मिली चाय पी ली।
कुछ ही देर में चारों की तबीयत तेजी से बिगड़ने लगी। बच्चों की हालत देखकर परिजनों और आसपास के ग्रामीणों को किसी अनहोनी की आशंका हुई। ग्रामीणों ने तुरंत डायल 112 और 108 एम्बुलेंस सेवा को सूचना दी। मौके पर एम्बुलेंस चालक अनिल और मेडिकल टेक्नीशियन विजय कुमार पहुंचे और सभी को गंभीर अवस्था में महर्षि देवराम अंबेडकर मेडिकल कॉलेज, देवरिया लेकर पहुंचे।
अस्पताल में डॉक्टरों ने तत्काल इलाज शुरू किया। तीनों बच्चों को आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया है, जबकि रानू गोंड का इलाज इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार, सबसे छोटे बेटे सुंदर की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है, जबकि अन्य दो बच्चों की स्थिति भी गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों की टीम लगातार चारों की निगरानी कर रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही भाटपाररानी थाना पुलिस भी मेडिकल कॉलेज पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस परिजनों, ग्रामीणों और अस्पताल कर्मियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला बेहद संवेदनशील है और इसकी हर पहलू से जांच की जा रही है। जहर कहां से लाया गया और घटना के समय घर में कौन-कौन मौजूद था, इन सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
इस घटना के बाद गांव में शोक और दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि मामूली घरेलू विवाद ने इतना भयावह रूप ले लिया, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें : देवरिया में प्रेम विवाह के चार महीने बाद डीएलएड छात्रा की संदिग्ध मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “पारिवारिक विवाद में खौफनाक कदम: देवरिया में पिता ने तीन मासूम बच्चों को जहर मिली चाय पिलाई, खुद भी पीकर हालत गंभीर”

Leave a Reply