द देवरिया न्यूज़,लखनऊ: हैदराबाद से लखनऊ आ रही इंडिगो की फ्लाइट में बुधवार को एक यात्री ने जमकर हंगामा किया। उड़ान के दौरान उसने न सिर्फ तेज आवाज में चिल्लाया, बल्कि अपनी सीट की ट्रे टेबल तोड़ दी। क्रू मेंबर्स द्वारा बार-बार चेतावनी देने के बाद भी वह नहीं माना। स्थिति बिगड़ने पर लैंडिंग के तुरंत बाद उसे सीआईएसएफ ने हिरासत में लेकर सरोजनी नगर पुलिस को सौंप दिया।
हैदराबाद में भी छोड़ा था बैग और मोबाइल
पुलिस के अनुसार, आरोपी यात्री महेश (20), निवासी बागापार टोला, कोतवाली महाराजगंज, 10 दिसंबर को दोपहर इंडिगो की फ्लाइट 6E 1422 से शारजाह से हैदराबाद पहुंचा था। हैदराबाद एयरपोर्ट पर वह बैगेज क्लेम एरिया में अपना बैग और मोबाइल वहीं छोड़कर बिना सामान लिए बाहर निकल गया। इसके बाद उसने दोपहर बाद इंडिगो फ्लाइट 6E 453 से लखनऊ के लिए यात्रा शुरू की।
उड़ान भरते ही शुरू किया हंगामा
विमान के उड़ान भरते ही:
वह तेज आवाज में बात करने लगा
बार-बार सीट से उठकर इधर-उधर घूमता रहा
क्रू की चेतावनियों को नजरअंदाज करता रहा
गुस्से में ट्रे टेबल तोड़ दी
इस हरकत से अन्य यात्री सहम गए। पायलट को स्थिति की सूचना दी गई।
लखनऊ में उतरते ही कार्रवाई
लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरते ही उसे विमान से उतारकर सीआईएसएफ के हवाले किया गया। बाद में इंडिगो की ओर से सरोजनी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।
मानसिक स्थिति कमजोर लग रही—पुलिस
पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में युवक की मानसिक स्थिति कमजोर प्रतीत होती है। पूछताछ और आवश्यक औपचारिकताओं के बाद उसे छोड़ दिया गया।
इसे भी पढ़ें : इन 5 चीजों को भूलकर भी किसी के साथ साझा न करें, शास्त्रों में बताया गया बड़ा कारण
➤ You May Also Like



























































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































