Breaking News
ट्रेंडिंग न्यूज़देवरिया न्यूज़उत्तर प्रदेश न्यूज़राष्ट्रीय न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़राजनीतिक न्यूज़अपराधिक न्यूज़स्पोर्ट्स न्यूज़एंटरटेनमेंट न्यूज़बिज़नस न्यूज़टेक्नोलॉजी अपडेट लेटेस्ट गैजेट अपडेटमौसम

सीएम योगी बोले – समाज तोड़क तत्वों से रहें सावधान, हर तबके को जोड़ें तभी आएगा रामराज्य

Published on: October 21, 2025
CM Yogi said – destroyer of society

द देवरिया न्यूज़ ,अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने कारसेवकपुरम में संत समाज के साथ बैठक की और दीपावली मिलन कार्यक्रम को संबोधित किया। बैठक के बाद सीएम योगी ने संतों के साथ अल्पाहार ग्रहण किया और उनका सम्मान भी किया। इसके बाद उन्होंने कारसेवकपुरम स्थित गौशाला में गायों को गुड़, चना और केला खिलाया।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यह समय निश्चिंत होकर बैठने का नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग को जोड़ने का है। उन्होंने कहा, “अक्सर जब कोई बड़ी उपलब्धि हमारे सामने आती है तो हम ढीले पड़ जाते हैं और तभी हमारे साथ धोखा होता है। हमें समाज तोड़क और राष्ट्र तोड़क तत्वों से सतर्क रहना होगा।”

“हर वर्ग को गले लगाना ही सच्ची दीपावली”

सीएम योगी ने कहा कि दीपावली का वास्तविक अर्थ तभी पूरा होता है जब समाज के हर तबके को अपनी खुशी में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा, “त्योहार का उत्साह तभी सार्थक है जब हम समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को भी गले लगाकर उसकी खुशियों में शामिल करें।”

उन्होंने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी के दर्शन के बाद वे अयोध्या धाम की स्वच्छता में योगदान देने वाले सफाईकर्मियों से मिले और निषाद बस्ती में जाकर मिष्ठान वितरण किया। मुख्यमंत्री ने कहा, “भगवान श्रीराम ने भी निषादराज को गले लगाया था, शबरी के जूठे बेर खाकर कृतज्ञता जताई थी। आज अगर हम समाज के हर वर्ग को जोड़ेंगे तो रामराज्य आने से कोई ताकत रोक नहीं सकती।”

“रामराज्य आत्मनिर्भर भारत की दिशा”

योगी ने कहा कि समाज के एकजुट होने से ही आत्मनिर्भर भारत और रामराज्य की संकल्पना साकार होगी। उन्होंने संत समाज से आग्रह किया कि दीपावली पर आशीर्वाद के माध्यम से जरूरतमंदों तक मिठाई और रोशनी पहुंचाने का कार्य करें। उन्होंने कहा, “दीपावली का पर्व केवल घरों तक सीमित न रहे, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक इसकी रोशनी पहुंचे।”

संतों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया

मुख्यमंत्री योगी ने श्रीराम जन्मभूमि न्यास के महासचिव चंपत राय, वरिष्ठ प्रचारक पुरुषोत्तम नायक, गोपाल जी सहित सभी प्रचारकों और स्वयंसेवकों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, “पूज्य संतों का अभिनंदन करता हूं, जय जय श्रीराम।”

सफाईकर्मियों और नाविकों को किया सम्मानित

रामकथा पार्क के हेलीपैड पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर निगम के 150 सफाईकर्मियों और 50 नाविकों को सम्मानित किया। उन्हें उपहार देकर सीएम ने उनके कार्य की सराहना की और दीपावली की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के दौरान अयोध्या का माहौल “जय श्रीराम” के उद्घोषों से गूंज उठा। मुख्यमंत्री का संदेश साफ था — समाज के हर वर्ग की भागीदारी से ही सच्चे अर्थों में दीपावली और रामराज्य का प्रकाश पूरे देश में फैल सकता है।


इसे भी पढ़ें : देवरिया: तीन भाइयों पर कोटे की दुकान में धांधली और 14 परिजन के नाम पर अंत्योदय कार्ड बनवाने का आरोप, 16 लोगों पर केस दर्ज

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply