Breaking News
ट्रेंडिंग न्यूज़देवरिया न्यूज़उत्तर प्रदेश न्यूज़राष्ट्रीय न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़राजनीतिक न्यूज़अपराधिक न्यूज़स्पोर्ट्स न्यूज़एंटरटेनमेंट न्यूज़बिज़नस न्यूज़टेक्नोलॉजी अपडेट लेटेस्ट गैजेट अपडेटमौसम

अतीक अहमद का बेटा अली अहमद झांसी जेल स्थानांतरित, मीडिया से कहा– “अब और न सताया जाए”

Published on: October 2, 2025
Atiq Ahmed's son

द देवरिया न्यूज़ झांसी। कुख्यात माफिया अतीक अहमद का बेटा अली अहमद बुधवार दोपहर भारी सुरक्षा के बीच नैनी सेंट्रल जेल से झांसी जेल शिफ्ट कर दिया गया। झांसी जेल के मुख्य गेट पर पहुंचते ही मीडिया से मुखातिब अली ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई और कहा कि उसे अब और न सताया जाए।

अली अहमद ने मीडिया से कहा – “मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि अब हमें और न सताया जाए। जो हो गया सो हो गया। लेकिन जो अन्यथा परेशान किया जा रहा है, उससे हमें बचाया जाए।”

सरकार पर लगाया आरोप

अली ने यह भी आरोप लगाया कि उसकी जेल बदली जाना सरकार की साजिश है। उसका कहना था कि प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में वह पूरी तरह नियम-कायदों का पालन करते हुए रह रहा था। लेकिन जानबूझकर उसे परेशान करने के मकसद से झांसी जेल भेजा गया है।

उसने बताया कि शिफ्टिंग के दौरान पूरे रास्ते उसे पीने तक के लिए पानी नहीं दिया गया। अली का कहना था कि नैनी जेल में अधिवक्ताओं के अलावा कोई भी व्यक्ति उससे मिलने नहीं आता था, इसके बावजूद भी उसे जबरन झांसी लाया गया।

मीडिया और सुरक्षा का जमावड़ा

बुधवार दोपहर करीब 2:35 बजे पुलिस जीप से भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अली अहमद झांसी जेल पहुंचा। इस दौरान बड़ी संख्या में मीडिया कर्मी गेट पर मौजूद रहे। भीड़ और अफरातफरी को देखते हुए पुलिस ने तेजी से जेल का गेट खोला और अली को भीतर ले जाया गया।

जेल के भीतर पहुंचने के बाद सबसे पहले उसकी आमद कराई गई। इसके बाद तलाशी ली गई और फिर उसे सेल के अंदर पहुंचाया गया।

तन्हा बैरक में रखा जाएगा

वरिष्ठ जेल अधीक्षक विनोद कुमार के अनुसार अली अहमद को फिलहाल तन्हा बैरक में रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि जेल के नियमों के तहत ही उसकी सुरक्षा और आवास की व्यवस्था की गई है। जेल प्रशासन का कहना है कि उसके साथ किसी तरह का भेदभाव नहीं किया जाएगा और सभी प्रक्रियाएं नियमानुसार होंगी।

गौरतलब है कि अली अहमद, प्रयागराज के पूर्व सांसद और माफिया डॉन अतीक अहमद का बेटा है। अतीक अहमद की हत्या के बाद से परिवार के सदस्य लगातार जेलों में बंद हैं और प्रशासन की कड़ी निगरानी में रखे जा रहे हैं। अली अहमद भी कई आपराधिक मामलों में आरोपी है और लंबे समय से जेल में बंद है।

इसे भी पढ़ें : देवरिया के मलसी खास में माँ शेरा वाली क्लब ने 108 कन्याओं का पूजन व भंडारे का आयोजन किया

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply