Breaking News
ट्रेंडिंग न्यूज़देवरिया न्यूज़उत्तर प्रदेश न्यूज़राष्ट्रीय न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़राजनीतिक न्यूज़अपराधिक न्यूज़स्पोर्ट्स न्यूज़एंटरटेनमेंट न्यूज़बिज़नस न्यूज़टेक्नोलॉजी अपडेट लेटेस्ट गैजेट अपडेटमौसम

इसरो आज लॉन्च करेगा अमेरिका का ‘ब्लूबर्ड ब्लॉक-2’ सैटेलाइट, 24 घंटे की उलटी गिनती शुरू

Published on: December 23, 2025
America will launch ISRO today

द देवरिया न्यूज़,नई दिल्ली: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अमेरिका के अगली पीढ़ी के संचार उपग्रह ‘ब्लूबर्ड ब्लॉक-2’ के प्रक्षेपण की तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस सैटेलाइट को ले जाने वाले एलवीएम3-एम6 (LVM3-M6) रॉकेट के लिए 24 घंटे की उलटी गिनती मंगलवार को शुरू हो चुकी है। यह प्रक्षेपण बुधवार सुबह 8:54 बजे श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के दूसरे लॉन्च पैड से किया जाएगा।

इस महत्वपूर्ण मिशन से पहले इसरो प्रमुख वी. नारायणन ने 23 दिसंबर को तिरुमला स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना कर मिशन की सफलता की कामना की।


मिशन को लेकर क्या बोले इसरो चेयरमैन?

इसरो अध्यक्ष वी. नारायणन ने बताया कि बुधवार सुबह बाहुबली रॉकेट LVM-3 के जरिए अमेरिका का संचार उपग्रह ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 लॉन्च किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह उपग्रह भारतीय धरती से लॉन्च किया जाने वाला अब तक का सबसे भारी कम्युनिकेशन सैटेलाइट होगा।

नारायणन के अनुसार, यह अमेरिका का एक अत्याधुनिक संचार उपग्रह है, जिसे 4G और 5G कम्युनिकेशन सिस्टम को सपोर्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है। उन्होंने इसे भारत के लिए एक महत्वपूर्ण तकनीकी और व्यावसायिक उपलब्धि बताया।


6,100 किलोग्राम का सबसे भारी पेलोड

ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 का वजन 6,100 किलोग्राम है, जो एलवीएम3 रॉकेट के जरिए लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) में स्थापित किया जाएगा। यह एलवीएम3 के प्रक्षेपण इतिहास में अब तक का सबसे भारी पेलोड है।

यह मिशन न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) और अमेरिका की कंपनी AST स्पेसमोबाइल के बीच हुए व्यावसायिक समझौते के तहत संचालित किया जा रहा है। एनएसआईएल, इसरो की वाणिज्यिक इकाई है।


सीधे मोबाइल तक पहुंचेगा सैटेलाइट नेटवर्क

ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 मिशन का उद्देश्य सैटेलाइट के माध्यम से सीधे स्मार्टफोन को मोबाइल कनेक्टिविटी प्रदान करना है। यह अगली पीढ़ी का नेटवर्क दुनिया के किसी भी कोने में 4G और 5G वॉयस कॉल, वीडियो कॉल, मैसेजिंग, स्ट्रीमिंग और हाई-स्पीड डेटा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए तैयार किया गया है।

इस मिशन को अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत-अमेरिका सहयोग के लिहाज से भी एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।


इसे भी पढ़ें : सपा का पीडीए स्थायी सामाजिक गठबंधन नहीं, चुनावी मजबूरी है: पंकज चौधरी

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply