Breaking News
ट्रेंडिंग न्यूज़देवरिया न्यूज़उत्तर प्रदेश न्यूज़राष्ट्रीय न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़राजनीतिक न्यूज़अपराधिक न्यूज़स्पोर्ट्स न्यूज़एंटरटेनमेंट न्यूज़बिज़नस न्यूज़टेक्नोलॉजी अपडेट लेटेस्ट गैजेट अपडेटमौसम

अखिलेश यादव ने स्वतंत्रता दिवस पर BJP को घेरा, बयान को लेकर सियासी हलचल

Published on: August 15, 2025
Akhilesh Yadav freedom
द देवरिया न्यूज़ लखनऊ | देश भर में मंगलवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक ओर जहां देशवासियों को बधाई दी, वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी और संघ पर तीखा हमला बोला।
लाल किले के भाषण पर टिप्पणी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाल किले से दिए गए संबोधन पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव ने कहा,
“भाजपा के पहले अधिवेशन में उन्होंने खुद को धर्मनिरपेक्ष और समाजवादी कहने की बात कही थी, लेकिन संघ परिवार का रास्ता कभी भी धर्मनिरपेक्ष और समाजवादी नहीं रहा। ये लोग मुंह से स्वदेशी, लेकिन मन से विदेशी हैं।”
जनेश्वर मिश्र पार्क में दिखा राष्ट्रभक्ति का उत्साह
अखिलेश यादव लखनऊ स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क पहुंचे, जहां उन्होंने झंडारोहण कर उपस्थित लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा,
“हमारे पूर्वजों ने देश को आज़ाद कराने के लिए बलिदान दिया। आज हमें उनके संघर्ष को याद रखते हुए देश को एकजुटता, विकास और समरसता के रास्ते पर ले जाना है।”
“सिर्फ उत्सव नहीं, संकल्प का दिन है”
समाजवादी पार्टी प्रमुख ने देशवासियों से यह भी अपील की कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि आत्ममंथन और नवीन संकल्प लेने का दिन होना चाहिए।
“भारत को वैश्विक मंच पर हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए हमें मिलकर काम करना होगा और हर चुनौती का मुकाबला करना होगा।”

इसे भी पढ़े : संसद से पास हुआ नया इनकम टैक्स बिल, टैक्स व्यवस्था को बनाया गया सरल और डिजिटल

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “अखिलेश यादव ने स्वतंत्रता दिवस पर BJP को घेरा, बयान को लेकर सियासी हलचल”

Leave a Reply