ट्रेंडिंग न्यूज़देवरिया न्यूज़उत्तर प्रदेश न्यूज़राष्ट्रीय न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़राजनीतिक न्यूज़अपराधिक न्यूज़स्पोर्ट्स न्यूज़एंटरटेनमेंट न्यूज़बिज़नस न्यूज़टेक्नोलॉजी अपडेट लेटेस्ट गैजेट अपडेटमौसम
Breaking News
---Advertisement---

कुशीनगर में 71-71 लाला गैंग का पर्दाफाश, 12 बदमाश गिरफ्तार

Published on: July 22, 2025
71-71 Lala Gang in Kushinagar
---Advertisement---

द देवरिया न्यूज़ कुशीनगर : कुशीनगर पुलिस ने सोशल मीडिया पर सक्रिय 71-71 लाला गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गैंग के 12 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई हाटा इलाके में एक नाबालिग किशोरी की हत्या के मामले की जांच के दौरान हुई।

गैंग के सदस्य सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ फोटो और वीडियो पोस्ट कर लोगों को धमकाते थे। पुलिस ने आरोपियों से तीन अवैध तमंचे 315 बोर, तीन जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, एक मोटरसाइकिल, 10 मोबाइल फोन और 260 रुपये नकद बरामद किए हैं।

गिरफ्तार किए गए गैंग के सदस्य में गिरफ्तार में
1. अरबाज अली पुत्र वारिस अली साकिन महुई थाना को0हाटा जनपद कुशीनगर
2. जुबेर अहमद उर्फ जुबेर लाला पुत्र राहत अली साकिन पिपरा कपूर थाना को0हाटा जनपद कुशीनगर
3. अफरोज खान पुत्र ईमामुद्दीन उर्फ ईमामुल साकिन परसौना खुर्द थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
4. आकिब खान पुत्र सैनुल्लाह खान साकिन परसौना खुर्द थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
5. मो0 हसन पुत्र मो0 कुद्दुस साकिन पिपरा कपूर थाना को0हाटा जनपद कुशीनगर
6. रफीउल्ला खान पुत्र इस्तेखार खान साकिन परसौना खुर्द थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
7. कलीम खान पुत्र महमदू खान साकिन परसौना खुर्द थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
8. सेराज अली पुत्र सुन्नत अली साकिन पिपरा कपूर थाना को0हाटा जनपद कुशीनगर
9. रवि बर्नवाल पुत्र राजेश बर्नवाल साकिन पिपरा कपूर थाना को0हाटा जनपद कुशीनगर
10. इरफान आलम पुत्र जमशेंद आलम साकिन पिपरा कपूर थाना को0हाटा जनपद कुशीनगर
11. इमरान खान पुत्र मकबूल खान साकिन परसौना खुर्द थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
12. अनवर अली पुत्र राहत अली साकिन पिपरा कपूर थाना को0हाटा जनपद कुशीनगर के रूप में हुई।
एसपी कुशीनगर के अनुसार, पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे ’71-71′ नाम के सोशल मीडिया अकाउंट से अवैध हथियारों के साथ फोटो-वीडियो पोस्ट करते थे। पुलिस अभी भी इन हथियारों की आपूर्ति करने वालों की तलाश कर रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि भविष्य में भी ऐसे अपराधी तत्वों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

इसे भी पढ़े : देवरिया बार एसोसिएशन शपथ समारोह में गूंजा न्याय का संदेश, मंत्री ने की संतुलित न्याय व्यवस्था की वकालत

अवश्य पढ़े >>

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “कुशीनगर में 71-71 लाला गैंग का पर्दाफाश, 12 बदमाश गिरफ्तार”

Leave a Comment