द देवरिया न्यूज़ : देवरिया जिले के सुरौली थाना क्षेत्र की 15 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता किशोरी ने रविवार सुबह मेडिकल कॉलेज में सिजेरियन ऑपरेशन से एक बच्ची को जन्म दिया। प्रसव सीएमएस डॉ. एचके मिश्रा की निगरानी में कराया गया। इस दौरान वन स्टॉप सेंटर की टीम और पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। बच्ची और मां दोनों सुरक्षित हैं। पिछले माह एक किशोरी की तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने जांच में उसे आठ माह की गर्भवती पाया। उसने बताया कि उसे एक व्यक्ति ने रेप किया था। सुरौली पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया था।
पुलिस ने 23 जुलाई को दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। रविवार को किशोरी को अचानक तेज प्रसव पीड़ा शुरू हुई। परिजन उसे पहले जिला महिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। वहां से प्राथमिक जांच के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। डॉक्टरों ने स्थिति देखकर सिजेरियन डिलीवरी की सलाह दी। शुरू में परिजनों ने ऑपरेशन से इनकार किया। काफी समझाने-बुझाने के बाद वे सिजेरियन के लिए राजी हुए। चिकित्सकों ने वन स्टाप सेंटर को सूचना दी। सीएमएस ने महिला डॉक्टरों की विशेष टीम गठित की। ऑपरेशन के दौरान वन स्टॉप सेंटर की अधिकारी नीतू भारती, मीनू जायसवाल और पुलिस बल मौजूद रहे। सुबह डॉ. अदिती राय ने ऑपरेशन कर बच्ची का सुरक्षित जन्म कराया। फिलहाल जच्चा-बच्चा दोनों मेडिकल ऑब्जर्वेशन में हैं और पूरी सुरक्षा में रखे गए हैं।